विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के दूसरे राउंड में कुल 36 टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए. कल खेले गये मुकाबलों में कई खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाई. आइये देखें-
मुंबई vs सेना (Mumbai vs Services)
Mumbai vs Services, Round 2, Elite Group E मैच में पहले खेलते हुए मुंबई ने 9 विकेट पर 264 रन बनाए. मुबई की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 104 रन बनाए. जवाब में सेना ने 2 विकेट पर 266 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. Mumbai vs Services, Round 2, Elite Group E मैच में सर्विसेज की तरफ से रवि चौहान और रोहिल्ला ने शतकीय पारी खेली.
दिल्ली vs मेघालय (Delhi vs Meghalaya)
Delhi vs Meghalaya, Round 2, Elite Group B मैच में मेघालय ने 7 विकेट पर 216 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए दिल्ली ने 2 विकेट पर 219 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. शिखर धवन ने 12 चौके जड़ते हुए ताबड़तोड़ 54 रन बनाए. वहीं यश ढुल ने 71 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली.
सौराष्ट्र vs मणिपुर (Manipur vs Saurashtra)
Manipur vs Saurashtra, Round 2, Elite Group A मैच में सौराष्ट्र ने 282 रनों से जीत दर्ज की. Manipur vs Saurashtra, Round 2, Elite Group A मैच में पहले खेलते हुए सौराष्ट्र ने 4 विकेट पर 397 रन बनाए. सौराष्ट्र की तरफ से समर्थ व्यास ने 20 चौके और 09 छक्के जड़ते हुए 200 रन जड़े. जवाब में मणिपुर 115 पर आउट हो गई. धर्मेन्द्र जडेजा ने 10 ओवर में 10 रन देकर 7 विकेट हासिल किये.
Best bowling figures for Saurashtra in Vijay Hazare Trophy:
7/10 – Dharmendrasinh Jadeja v Manipur, today
7/43 – Sitanshhu Kotak v Baroda, 2005
5/35 – Chirag Jani v Uttar Pradesh, 2021
5/42 – Birju Pathak v Gujarat, 2002
5/47 – Saurya Sanandiya v Jharkhand, 2017— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 13, 2022
राजस्थान vs ओडिसा
मुकाबले में ओडिसा की टीम पहले खेलते हुए 224 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में नागालैंड की टीम 89 रन बनाकर सिमट गई. मैच में राजस्थान की टीम ने विशाल जीत दर्ज की.
बिहार vs गोवा (Bihar vs Goa)
Bihar vs Goa, Round 2, Elite Group C मैच में गोवा ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 329 रन बनाए. गोवा की तरफ से दर्शन से सबसे अचिक 107 रन बनाये. जवाब में खेलते हुए बिहार की टीम 241 रन बनाकर आउट हो गई.
बिहार की तरफ से सूर्या वंश ने 2 छक्के और 5 चौके जड़ते हुए 63 रन और सचिन ने 76 रन बनाये. सकीबुल गनी फ्लॉप रहे. गोवा की तरफ से अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा के लिए 32 रन देकर 2 विकेट झटके. अर्जुन गोवा के सबसे सफल गेंदबाज रहे.
आंध्रा vs तमिलनाडु (Andhra vs Tamil Nadu)
Andhra vs Tamil Nadu, Round 2, Elite Group C मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम 205 रन बनाकर आउट हो गई. जवाब में तमिलनाडु ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया.