गब्बर-गिल के बाद गरजा अय्यर का बल्ला, तूफानी शतक से चूके, 666444 जड़ वाशिंगटन ने उड़ाया गर्दा

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मैच आज शुक्रवार (25 नवम्बर) को ऑकलैंड में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. भारतीय टीम 50 ओवर में सात विकेट खोकर 306 रन का स्कोर कीवी टीम के समक्ष पेश किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 124 रन की पार्टशिप कर ठोस शुरूआत दी. धवन और गिल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड को इस फैसले को गलत साबित कर दिया.

Image

शिखर धवन ने 77 गेदों पर 72 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होने 13 चौके लगाए. वहीं दूसरी तरफ गिल 65 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. गिल ने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए. तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरी अय्यर ने 77 गेंदों पर 80 रन की आतिशी पारी खेली. जिसमें उन्होने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. आखिर में वाशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 37 रन की आतिशी पारी खेलकर कीवी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी.

Image

धवन ने रचा इतिहास
शिखर धवन ने ऑकलैंड में अपना 39वां अर्धशतक पूरा करते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. धवन ने लिस्ट ए में 12 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले भारत के आठवे बल्लेबाज बन गए हैं. धवन तेंदुलकर, गांगुली, द्रविड़, कोहली, अज़हरूद्दीन, धोनी और युवराज जैसे बल्लेबाजों की श्रेणी में आ गए हैं. उन्होने इस मामले में रोहित शर्मा और डीविलियर्स जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया है.

भारत का प्लेइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (सी), टॉम लैथम (डब्ल्यू), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन.