उमेश यादव (Umesh yadav) का जन्म बेहद ही गरीब परिवार में 25 अक्टूबर 1987 को हुआ था, उमेश के पिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैं, लेकिन नौकरी के चलते वो नागपुर आ गए, उमेश का जन्म भी नागपुर में ही हुआ और उनके पिता तिलक यादव नागपुर कोलफील्ड्स यानी कोयले की खदान में काम किया करते थे.
खदान में काम करते थे Umesh Yadav के पिता
उमेश यादव (Umesh yadav) के पिता तिलक यादव मूल रूप से यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले हैं, लेकिन कोयला खदान में नौकरी के चलते वो यूपी से नागपुर आ गए, नागपुर में उमेश की फैमिली खापरखेड़ा गांव में रहती थी.
इस गांव ज्यादातर वही लोग रहते हैं, जो कोयला खदान में काम करते हैं, उनके पिता चाहते थे कि, उनका एक बच्चा कॉलेज में पढ़ाई करे, लेकिन फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं होने के कारण ऐसा नहीं हो सका.
उमेश की कद–काठी अच्छी थी, जिस वजह से उनके पिता उन्हें पुलिस या सेना का जवान बनाना चाहते थे, अपने पिता के कहने पर उमेश ने सरकारी नौकरी के लिए खूब कोशिश की, लेकिन उनकी किस्मत उन्हें कहीं और ही ले जाने वाली थी.
पिता के कहने पर उमेश ने सरकारी नौकरी के लिए कोशिश तो बहुत की, लेकिन वो उसमें सफल नहीं हो सके, बार–बार कोशिश करने के बाद भी उमेश जब एग्जाम क्लियर नहीं कर पाए, तो उन्होंने अपने पिता को क्रिकेटर बनने के सपने के बारे में बता दिया, क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला ले चुके उमेश ने टेनिस बॉल को छोड़ा.
2008 में रणजी खेलने का मिला मौका
विदर्भ के लिए खेलने वाले उमेश यादव को आखिरकार 2008 में रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला, मैच की पहली पारी में उमेश ने 75 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए, अपनी इसी जोरदार परफॉर्मेंस के चलते उमेश को दलीप ट्रॉफी में भी मौका मिला, लेकिन उमेश की जिंदगी बदली IPL से. IPL-2010 में उमेश को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 18 लाख रुपए में खरीदा, इसके बाद से ही उमेश की जिंदगी बदल गई, IPL में मिले पैसों की बदौलत उमेश की फाइनेंशियल कंडीशन सुधर गई और घर में पैसों की तंगी भी कम हो गई.
2010 में हुए टीम इंडिया में शामिल
IPL में जोरदार परफॉर्मेंस के दम पर उमेश यादव (Umesh yadav) को टीम इंडिया में जगह मिली, उमेश ने 2010 में वनडे और 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया, उमेश ने अब तक 71 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.25 के एवरेज से 102 विकेट लिए हैं.
34 टेस्ट मैच में उमेश के नाम 94 विकेट है, इसमें उनका एवरेज 35.94 रहा, अगर उमेश के IPL करियर की बात करें, तो उमेश अब तक 94 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 29.75 के एवरेज से 93 विकेट हासिल किए हैं.