कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, दुनिया को हंसाने वाला सबको रुला कर चला गया

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया. वे पिछले 40 दिनों से अस्पताल में थे. उनके 41 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें ठीक से होश नहीं आया था. बीच में कुछ बार उनकी बेसुधी टूटी थी लेकिन वे सुध में नहीं थे. 10 अगस्त को उन्हें जिम में वर्क आउट करते समय स्ट्रोक आया था. उन्हें दिल्ली के एम्स में दाखिल कराया गया लेकिन 40 दिनों के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजू श्रीवास्तव 1980 से काम कर रहे थे, हालांकि उन्हें पहचान 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के पहले सीज़न में भाग लेने के बाद मिली। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ ‘आमदानी अठन्नी खर्चा रुपया’ और ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ आदि जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहें थे। कॉमेडी की वजह से एक बार राजू श्रीवास्तव को अं’डरवर्ल्ड से ध’मकी भी मिल चुकीै थी। साल 2010 में जब राजू श्रीवास्तव ने दाऊद इब्राहिम को लेकर जोक सुनाया था, तब पाकिस्तान से उन्हें जान से मा’रने की धमकी मिली थी।