ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं जीता वर्ल्डकप, फाइनल में अफ्रीका को रौंदा, बेथ मूनी-इस्माइल का धमाल, मालामाल हुए ये धुरंधर

ICC Womens T20 World Cup 2023: महिला टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले (Australia Women vs South Africa Women, Final) में साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने इतिहास रच दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Australia Women vs South Africa Women, Final में जीत दर्ज कर कंगारू महिलाओं ने छठवीं बार महिला टी20 विश्वकप खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबला काफी रोचक हुआ, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से जीत हासिल कर ली।

Australia Women vs South Africa Women, Final में हार के साथ ही साउथ अफ्रीका के विश्व विजेता बनने का सपना फिर टूट गया।

Australia Women vs South Africa Women, Final

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्वकप का फाइनल मैच कैप टाउन में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जबकि साउथ अफ्रीका के लिए Shabnim Ismail और Marizanne Kapp ने 2-2 विकेट निकाले थे।

Australia Women vs South Africa Women, Final

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 156 रनों के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई और 19 रन से मुकाबला हार गई। साउथ अफ्रीका के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट 61 रनों ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह मैच जिताने में नाकाम रहीं।

Australia Women vs South Africa Women, Final

साउथ अफ्रीका पहली बार टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी, उसने सेमीफाइल मुकाबले में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था। अब फाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को मात देकर छठवीं बार दुनिया जीत ली।

ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार जीता वर्ल्डकप

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में विजेता बनी थी। अब छठवीं बार इस खिताब पर ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने कब्जा किया है।