ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से तीन दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) तीन मैचों की सीरीज से अचानक बाहर हो गए हैं.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शमी (Mohammed Shami) कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी 20 सीरीज में नजर नहीं आयेंगे. शमी (Mohammed Shami) को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था
वहीं टी20 विश्व कप के लिए (Mohammed Shami) रिजर्व में रखा गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी Mohammed Shami)कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए, जिसके कारण वह मोहाली नहीं पहुंच सके. शमी (Mohammed Shami) के संक्रमित होने की जानकारी बोर्ड को शनिवार 17 सितंबर को ही मिली.
भारतीय खिलाड़ी शनिवार को ही मोहाली पहुंचे. मोहाली में ही 20 सितंबर को टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. हालांकि, BCCI ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 10 महीनों के लंबे अंतराल के बाद शमी (Mohammed Shami) की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई थी.
पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप के बाद से ही वह (Mohammed Shami) इस फॉर्मेट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. माना जा रहा था कि सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 में नहीं चुनने का फैसला किया था, लेकिन एशिया कप में युवा गेंदबाजों के प्रदर्शन और जसप्रीत बुमराह-हर्षल पटेल जैसे प्रमुख गेंदबाजों की फिटनेस के कारण फिर से उन्हें (Mohammed Shami) टीम में शामिल करने का फैसला किया गया.
इन दो सीरीज के जरिए शमी (Mohammed Shami) फिर से मैच फिटनेस हासिल कर सकते थे. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि क्या शमी (Mohammed Shami) साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलेंगे या पूरी तरह से ठीक होने के लिए उन्हें इस सीरीज से भी आराम दिया जाएगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 20, 23 और 25 सितंबर को सीरीज के मुकाबले खेले जाने हैं. वहीं 28 सितंबर से टीम इंडिया इतने ही मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी. टीम इंडिया टी20 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगी लेकिन उसमें वर्ल्ड कप वाली टीम हिस्सा नहीं लेगी.
शमी की जगह भरने के लिए अनुभवी पेसर उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यादव को इस सीरीज के लिए बुलाया जा रहा है. उमेश ने 2019 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही टी20 मैच खेला था.
There's Siraj, Khaleel, Arshdeep, Mohsin, Prasidh, Natarajan, so many quality T20 bowlers, but our management thinks it's best to bring in Umesh Yadav😭😭😭?
Even Chetan Sakariya is clear of that bum, why would you do this BCCI😭😭?
— Chicken Man (@GustavoFring_19) September 17, 2022
उन्होंने इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से IPL 2022 में भी विकेटों की झड़ी लगाई थी. वहीं हाल ही में इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप में भी 7 मैचों में 16 विकेट निकाले थे. हालांकि, वहां उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह फिलहाल रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. टीम में उमेश यादव को मौका देने पर फैंस नाराज हैं. फैंस का मानना है कि ऐसी स्थिति में सिराज, चेतन, मोहसिन या नटराजन को टीम में मौका दिया जाता.