एयरपोर्ट पर इरफान पठान व उनकी बीवी के साथ हुई बदसलूकी, 8 महीने के बच्चे के साथ भी हुआ बुरा बर्ताव

एशिया कप से पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) को अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव सहन करना पड़ा. एक एयरलाइन के द्वारा की गई गड़बड़ी के कारण इस खिलाड़ी को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इरफ़ान को करना पड़ा इन्तजार

Irfan Pathan: एयरपोर्ट पर इरफान पठान और उनके परिवार के साथ बदसलूकी की गई -  Sabkuchgyanइरफान पठान (Irfan Pathan) का कहना है कि बुकिंग कंफर्म होने के बावजूद उनको डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा.

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने की शिकायत

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों ने इस बात को लेकर एक्शन लेने की भी मांग कर दी है. अपने ट्वीट पर उन्होंने कैप्शन लिखा- आशा है कि आप नोटिस करेंगे और सुधारेंगे @airvistara. हालांकि बाद में एयरलाइंस ने ट्वीट कर पठान के साथ हुए इस बर्ताव के लिए चिंता व्यक्त की है.

दुबई की कर रहे थे यात्रा

Irfan Pathan reaction on Blurring his Wife Safa Baig face | जब पत्नी का  चेहरा धुंधला करने पर फूटा था इरफान पठान का गुस्सा, ट्रोलर्स को ये कहकर  दिखाया था आईना |इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ट्विटर पर लिखा “आज, मैं विस्तारा फ्लाइट यूके -201 से मुंबई से दुबई की यात्रा कर रहा था. चेक-इन काउंटर पर, मुझे बहुत बुरा अनुभव हुआ. विस्तारा अनजाने में मेरी टिकट श्रेणी को डाउनग्रेड कर रही थी जो एक कन्फर्म बुकिंग थी.

बच्चे भी हुए बुरे व्यवहार का शिकार

Team India Former Cricketer Irfan Pathan Wife Safa Gives Birth To Baby Boy  | Irfan Pathan बने पिता, वाइफ सफा ने दिया बेटे को जन्म, देखें तस्वीरमुझे एक समाधान के लिए काउंटर पर डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. मेरे साथ मेरी पत्नी, मेरे 8 महीने का शिशु और 5 साल के बच्चे को भी इससे गुजरना पड़ा”. “ग्राउंड स्टाफ का व्यवहार भी ठीक नहीं था और तरह-तरह के बहाने दे रहे थे. बल्कि कुछ यात्रियों को भी इसी अनुभव से गुजरना पड़ा.

इरफ़ान ने की अपील

Beautiful pictures of Irfan Pathan and his wife - OrissaPOSTमुझे समझ में नहीं आता कि उन्होंने फ्लाइट को ओवरसोल्ड क्यों किया और इसे प्रबंधन द्वारा कैसे मंजूरी दी गई? मैं संबंधित अधिकारियों से इन घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध करूंगा ताकि किसी को भी मेरे जैसे अनुभव से न गुजरना पड़े.”