फटाफट क्रिकेट के आठवें वर्ल्डकप टूर्नामेंट की शुरूआत में चंद दिन शेष रह गए हैं. इसके लिए 16 अक्टूबर से क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले शुरू हो जायेगें. वहीं सुपर-12 का आगाज़ 22 अक्टूबर से होगा. रोहित एंड कंपनी अपने अभियान को 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच से प्रारम्भ करेगी.
इस बार टूर्नामेंट में कई ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जो अपनी टीम के लिए पुराने चावल साबित हो सकते हैं. ये खिलाड़ी टैलेंट, फिटनेस और दूसरे क्षेत्रों में नए क्रिकेटर्स को तगड़ी टक्कर देते हैं. इनमें से कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं जो 2007 का विश्वकप भी खेल चुके हैं. वहीं दो खिलाड़ियों को तो वर्ल्ड चैंम्पियन बनने का भी सौभाग्य मिला है. आइये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में.
डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया
35 साल और 347 दिन के डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वार्नर का अनुभव और उनकी शानदार फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी उम्मीद है. पिछले टी20 विश्वकप (2021) में उन्होने ऑस्ट्रेलिया को चैंम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह मैन ऑफ द सीरीज़ रहे थे. ऐसे में मेजबान टीम को उनसे फिर ऐसी उम्मीद होगी.
रोहित शर्मा, भारत
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. 35 साल 162 दिन के रोहित 2007 से अब तक के सभी टी20 विश्वकप खेल चुके हैं. वह टी20 वर्ल्डकप चैंम्पियन टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. रोहित टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बड़ी ताकत माने जाते हैं.
मोहम्मद नबी, अफगानिस्तान
37 साल और 281 दिन के मोहम्मद नबी टी20 वर्ल्डकप 2022 के सबसे ज्यादा उम्र वाले प्लेयर होगें.1 जनवरी 1985 को पैदा हुए कप्तान मोहम्मद नबी ने अपने करियर में अब तक 101 टी20 इंटरनेशन मैचों में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने 140.37 के स्ट्राइक रेट से 1669 रन बनाने के अलावा 83 विकेट लिए हैं.
दिनेश कार्तिक, भारत
37 साल 130 दिन के दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. हांलकी बढ़ती उम्र के साथ उनके खेल में और भी निखार आया है. कार्तिक 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. वह एक फिनिशर के रूप में उभरे हैं. कार्तिक 56 टी20 मैच खेले हैं और 29.21 की औसत से 672 रन बना चुके हैं.
मार्टिन गुप्टिल, न्यूजीलैंड
कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल की उम्र 36 साल 9 दिन हैं. वह पिछले 13 सालों से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. गुप्टिल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्हे ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव है. न्यूजीलैंड के लिए वह बेहद कारगार साबित हो सकते हैं.
शाकिब अल हसन, बांग्लादेश
सदाबहार ऑलरांउडर शाकिब अल हसन बांग्लादेशी टीम के सबसे उम्रदराज सदस्य हैं. 35 साल और 199 दिन के शाकिब 102 टी20 मैच खेल चुके हैं. शाकिब टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 120.52 के स्ट्राइक रेट से 2061 रन और 122 विकेट दर्ज हैं. वह अकेले अपने दम पर मैच जीता सकते हैं.