सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने अजीबों-गरीब कपड़ों और लुक्स के अलावा अब अपने बयानों से भी खूब बवाल मचा रही हैं. हाल ही में उन्होंने मु’स्लिम लड़कों को लेकर बबयान दिया है.
उर्फी पारंपरिक मु’स्लिम परिवार से से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन मुस्लिम होने के बावजूद वो खुद मु’स्लिम लड़के से शादी नहीं करना चाहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था। अभिनेत्री ने आगे दावा किया था कि वह कभी किसी मु’स्लिम व्यक्ति से शादी नहीं करेंगी।
कभी किसी मु’स्लिम व्यक्ति से शादी नहीं करेंगी, वो मुझसे नफरत करते हैं
एक इंटरव्यू में, उर्फी जावेद ने कहा था, ‘मैं एक मु’स्लिम लड़की हूं। मुझे मिलने वाले अधिकांश अभद्र कमेंट्स मु’स्लिम लोगों के हैं। उनका कहना है कि मैं इ’स्लाम की छवि खराब कर रही हूं। वे मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि मु’स्लिम पुरुष चाहते हैं कि उनकी महिलाएं एक निश्चित तरीके से व्यवहार करें। वे समुदाय की सभी महिलाओं को नियंत्रित करना चाहते हैं। मैं इस वजह से इ’स्लाम को नहीं मानती। उनके मुझे ट्रोल करने का कारण यह है कि मैं उस तरह का व्यवहार नहीं करती, जैसा वे मुझसे अपने ध’र्म के अनुसार उम्मीद करते हैं।’
इ’स्लाम में विश्वास नहीं करती और मैं किसी भी धर्म का पालन नहीं करती
उर्फी ने आगे कहा, ‘मैं कभी किसी मु’स्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी। मैं इ’स्लाम में विश्वास नहीं करती और मैं किसी भी धर्म का पालन नहीं करती, इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि मैं किससे प्यार करती हूं। हम जिससे चाहें शादी कर लें।’
मेरी मां बहुत धा’र्मिक महिला हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी हम पर अपना धर्म नहीं थोपा
uorfi javed उर्फी ने बताया कि मेरे पिता बहुत ही रूढ़िवादी व्यक्ति थे। जब मैं 17 साल की थी तब वो मुझे और मेरे भाई-बहनों को हमारी मां के पास छोड़ गए थे। मेरी मां बहुत धार्मिक महिला हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी हम पर अपना धर्म नहीं थोपा। मेरे भाई-बहन इ’स्लाम का पालन करते हैं और मैं नहीं करती, लेकिन वे इसे मुझ पर कभी नहीं थोपते। ऐसा ही होना चाहिए। आप अपनी पत्नी और बच्चों पर अपना धर्म थोप नहीं सकते। यह दिल से आना चाहिए, नहीं तो ना ही आप और ना ही अ’ल्लाह इससे खुश होंगे।’
उर्फी अक्सर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट लुक्स की फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मिनटों में उनके कटे पिटे कपड़ वायरल हो जाते हैं। हालांकि कई बार इन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है।