इमाम-शफीक के तूफान में उड़े अंग्रेज, दमदार शतक ठोक रचा इतिहास, टूटा सहवाग-हेडन का बड़ा रिकॉर्ड

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच रावलपींडी में खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को ठोस शुरूआत दी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अब्दुल्ला शफीक ने रूट की गेंद पर पहले छक्का और फिर एक रन लेकर अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होने 177 गेंदों का सामना किया. वहीं दूसरी तरफ इमाम उल हक ने 171 गेंदों पर अपने 17वें टेस्ट में तीसरा शतक बनाया.

दोनो बल्लेबाज पहले विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी कर चुके हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए पाकिस्तान की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.

शफीक-इमाम की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में सहवाग-बांगर (201 रन) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.