अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक टीम में 2 भाइयों का खेलना वाक़ई में क्रिकेटर्स और उनके परिवार के लिए एक गर्व का क्षण होता है.
आने वाले समय में भी कयास लगाए जा रहे हैं कि भाइयों की कुछ जोड़ी भारत के लिए खेलते हुए नज़र आ सकती हैं. इनमें से कुछ एक साथ खेलते दिख सकते हैं तो भारतीय टीम के लिए पहले क्रिकेट खेल चुके क्रिकेटर्स के भाई भी देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. इधर हम ऐसे ही 3 क्रिकेटर्स के बारे में बात करेंगे जो आने वाले समय में पहले से खेल रहे अपने भाइयों के साथ खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
मोहम्मद कैफ़ (मोहम्मद शमी के भाई)
भारतीय टीम के स्टार पेसर और अमरोहा के 30 वर्षीय सीनियर तेज़ गेंदबाजड मोहम्मद शमी इस समय राष्ट्रीय टीम में एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नज़र आते हैं.मोहम्मद शमी के 8 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के बाद अब उनके लिए एक और खुशखबरी है.
दरअसल शमी के छोटे भाई और अमरोहा से तअल्लुक रखने वाले 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ़ को सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी के लिए बंगाल की टीम में चुना गया है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कैफ़ जल्द ही अपने बड़े भाई के साथ भारत की राष्ट्रीय टीम में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
राहुल चाहर (दीपक चाहर के भाई) (वनडे में)
भारत के लिए 3 वन-डे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके दीपक चाहर ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में काफ़ी बेहतर प्रदर्शन किया है. 2010 में घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले दीपक को 2018 में भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला.
दीपक चाहर के भाई और भरतपुर, राजस्थान के 21 वर्षीय युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर ने भी 2016 में राजस्थान के लिए अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम के लिए 1 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिल चुका है. जिसके बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि उन्हें भी जल्द ही उन्हें भी अपने भाई के साथ भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट खेलने का मौका मिल सकता है.
रोहित रायडू (अंबाती रायडू के भाई)
लगभग 20 साल के घरेलू क्रिकेट करियर के अलावा भारतीय टीम के लिए पिछले 6 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले आँध्र प्रदेश के 35 वर्षीय सीनियर बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने घरेलू क्रिकेट में काफ़ी बेहतरीन क्रिकेट खेली है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अंबाती रायडू भारत के लिए 55 वन-डे और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं.
विश्व कप 2019 में चयन विवाद के बाद सुर्खियों में आए अंबाती रायडू के लिए अब एक बेहतर खबर ये है कि उनके छोटे भाई और आँध्र प्रदेश के युवा क्रिकेटर रोहित रायडू जल्द ही क्रिकेट के बड़े स्तर पर खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. अभी तक रोहित ने हैदराबाद (भारत) के लिए 9 फर्स्ट-क्लास, 22 लिस्ट-ए और 6 घरेलू टी20 मैच खेले हैं.