भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मैच कल खेला जायेगा. सेंट किट्स में होने इस मैच में जहां भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज में बढ़त बरकरार रखना चाहेगी, वहीं टीम कप्तान रोहित शर्मा पर भी नजर रहेगी. रोहित शर्मा इस मैच में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
डैरेन सैमी का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
रोहित के नेतृत्व में पहले टी20में टीम इंडिया ने 68 रन से जीत दर्ज की थी. सोमवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 में यदि टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो रोहित वेस्टइंडज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी का रिकॉर्ड तोड़ देगें.
डैरेन सैमी ने 2012 और 2016 टी20 विश्व कप जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वेस्टइंडीज के सबसे सफल कप्तान में से एक सैमी ने 47 मैचों में 27 जीत के साथ अपने कप्तानी करियर का अंत किया. रोहित पहले ही केवल 32 मैचों में 27 जीत में भारत की कप्तानी कर चुके हैं और एक और जीत से वह विंडीज दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे.
16 हज़ारी बनने के करीब रोहित
रोहित शर्मा अपने इंटरनेशनल करियर में 16 हज़ार रन पूरे करने से 108 रन दूर हैं. टीम इंडिया के लिए अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार से अधिक रन बनाने का कारनामा केवल छह खिलाड़ियों के नाम दर्ज है. इसमें सचिन तेंदुलकर (34,357 रन), राहुल द्रविड़ (24,208 रन), विराट कोहली (23,726),सौरव गांगुली (18,575), एमएस धोनी (17,266) और वीरेंद्र सहवाग (17,253) ऐसा कर चुके हैं.