भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की गाड़ी नारसन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ऋषभ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद ऋषभ पंत वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार नारसन के पास डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत को चोट आई है. मौके पर 108 पहुंची जिसके बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल ऋषभ पंत को रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया फिर देहरादून भेजा गया है.
Rishabh Pant’s car pic.twitter.com/FuHK70TiRc
— …. (@ynakg2) December 30, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे जो एक्सीडेंट के बाद सड़क पर बिखर गए. बताया जा रहा है कि कुछ लोग सड़क पर तड़पते ऋषभ की मदद करने की जगह नोट इकट्ठा करने लगे वहीं कुछ वीडियो बनाने में लग गए.
ऋषभ पंत ने बताया कि, गाड़ी चलाने के दौरान उन्हें नींद आ गई थी, जिस कारण उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटना हो गई. इस हादसे के बाद ऋषभ की कार धू-धू कर जल गई.
Rishabh Pant injured in the car accident, wishing him a speedy recovery!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 30, 2022
खबरों के अनुसार, इस कार हादसे में ऋषभ पंत के पैर और पीठ में चोट आई है. फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि, पंत को पीठ में चोटें आई हैं. सिर में पट्टी भी बंधी हुई है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, सर में चोट आई है.
This video is told to be of Rishabh Pant's recent accident in Uttarakhand. Vehicle can be seen on fire and Pant is lying on the ground. @TheLallantop pic.twitter.com/mK8QbD2EIq
— Siddhant Mohan (@Siddhantmt) December 30, 2022
पुलिस ने बताया कि, कार हादसे के वक्त गाड़ी में पंत अकेले थे. वो दिल्ली से कार ड्राइव कर अपने घर जा रहे थे. तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार बुरी तरह जल गई है.