Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, 3rd Match:आईपीएल 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 से शिकस्त दी। लखनऊ के द्वारा दिए गये 194 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने मार्क वुड व आवेश खान की घातक गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए।
लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड इस सीजन में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। लीग के तीसरे मैच में वुड ने अपने 4 ओवर में मात्र 14 दिए। मैच में वुड को दमदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया। मैच में दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा 56 रन का योगदान दिया।
इससे पहले लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
केएल राहुल की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैच (Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals, 3rd Match) में 20 ओवर में 193 रन का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने तूफानी पारी खेली। सलामी बल्लेबाज मेयर्स ने 38 गेंद पर 73 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल हैं।
वहीं अंत में निकोलस पूरन ने 36 रनों की धमाकेदार पारी खेली, फिर आयुष बदोनी ने 7 गेंद पर 18 रन बनाकर टीम को 193 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने दो विकेट लिए तो वहीं दिल्ली की तरफ से खलील अहमद ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए|