अय्यर शतक से चूके, अश्विन-कुलदीप की रनों की बरसात, भारत ने ठोके 404 रन, सिराज-उमेश भी चमके

चिंटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरे दिन 404 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान आर अश्विन ने शानदार अर्धशतक बनाया. वहीं कुलदीप यादव ने भी 40 रन की अहम पारी खेली. चायकाल तक बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं. मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने एक-एक सफलता हासिल की.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को अपनी पहली पारी में 404 रन बनाये. भारत की पारी लंच से कुछ देर पहले सिमटी. भारत ने कल के छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलना शुरू किया. नाबाद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपने स्कोर में चार रन का इजाफा करने के बाद इबादत हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए. अय्यर ने 192 गेंदों पर 86 रन में 10 चौके लगाए.

अश्विन और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 92 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. अश्विन 113 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाने के बाद मेहदी हसन की गेंद पर स्टंप हुए. अश्विन का विकेट गिरने के बाद कुलदीप भी अपनी एकाग्रता खो बैठे और तैजुल इस्लाम की गेंद पर पगबाधा हो गए.

कुलदीप ने 114 गेंदों पर 40 रन में पांच चौके लगाए. उमेश यादव ने 10 गेंदों पर नाबाद 15 रन में दो छक्के लगाकर भारत को 400 के पार पहुंचाया. मेहदी हसन ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पारी 404 रन पर समेटी.

भारतीय टीम की पारी 404 पर सिमट गई . भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने का श्रेय चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अश्विन और कुलदीप यादव को जाता है. बांग्लादेश के स्पिनरों ने भारतीय पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई, जिसमें तैजुल और मेहदी ने चार-चार विकेट लिए जबकि खालिद अहमद और इबादत हुसैन को एक-एक विकेट मिला.

कुलदीप ने 114 गेंदों पर 40 रन में पांच चौके लगाए. उमेश यादव ने 10 गेंदों पर नाबाद 15 रन में दो छक्के लगाकर भारत को 400 के पार पहुंचाया. मेहदी हसन ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पारी 404 रन पर समेटी.

बांग्लादेश की शुरूआत काफी खराब रही और सिराज ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर शंतो को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद पारी के चौथे ओवर में उमेश ने यासिर को बोल्ड कर मेजबान टीम को दूसरा झटका दिया.