पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले (India vs Sri Lanka, 2nd T20I) में श्रीलंका ने भारत को 16 रनों से हरा दिया है। मेहमानों ने भारत को जीत के लिए 207 रनों का विराट लक्ष्य था। (India vs Sri Lanka, 2nd T20I) भारतीय टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। अब सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। 7 जनवरी को राजकोट में निर्णायक मैच खेला जाएगा।
(India vs Sri Lanka, 2nd T20I) 9.1 ओवर तक भारत की आधी टीम डग-आउट लौट चुकी थी। ईशान किशन जहां 2 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने 5-5 रन बनाए। जबकि हार्दिक पांड्या 12 और दीपक हुड्डा 9 रन बनाकर चल दिए। टीम इंडिया के लिए 100 रनों का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल लग रहा था। तभी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के बल्ले ने मैदान में आग लगा दी।
(India vs Sri Lanka, 2nd T20I में जीत की आस छोड़ चुके भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने मैच में नई जन फूंक दी। दोनों ने छठवें विकेट के लिए मात्र 40 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी कर डाली। अक्षर ने केवल 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वे 31 बॉल में 65 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए। जबकि सूर्या ने 13वां पचासा जड़ते हुए 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका, कासुन रजिथा और दासुन शनाका ने दो-दो विकेट झटके। जबकि चमिका करुणारत्ने और वानिंदु हसरंगा को 1-1 विकेट मिला।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 8.2 ओवर में 80 रन जड़ दिए। कुसल मेंडिस ने 31 बॉल में 52 रनों का अर्धशतक लगाया। युजवेंद्र चहल ने मेंडिस को आउट कर साझेदारी पर विराम लगाया। उनके साथी बल्लेबाज पाथुम निशांका 33 रन बनाकर आउट हुए।
कप्तान दासुन शनाका ने श्रीलंका के लिए सबसे तेज फिफ्टी जमाते हुए 6 छक्के और 2 चौकों की मदद से 22 गेंदों में 56 रन जड़ दिए। उन्होंने 20 बॉल में पचास रन पूरे किए। इसके अलावा चरिथ असलंका ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन मारे।
तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपने टी20 करियर की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि अक्षर पटेल को 2 विकेट हाथ लगे। 1 विकेट युजवेंद्र चहल को मिला। (India vs Sri Lanka, 2nd T20I मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने की गलती पूरी टीम पर भारी पड़ी| सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीता था|
Most 6s in a T20I Inning for India at No.7 or below
6 – Axar Patel*
4 – Dinesh Karthik
3 – Yusuf Pathan
3 – Dinesh Karthik
3 – Deepak Chahar