स्टीव स्मिथ से लेकर एलिस पैरी तक, होली के रंगों में रंगे ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर, खूबसूरत VIDEO व तस्वीरें आई सामने

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने भी इस बार जमकर होली खेली है. इस साल होली के त्योहार में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम भारत में मौजूद है. ऐसे में वो इस रंगों के खूबसूरत त्योहार से दूर कैसे रह सकते थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर जमकर होली खेली, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने जमकर खेली होली

इन तस्वीरें में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुसेन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी होली खेलते हुए नजर आए. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टीव स्मिथ मार्नस लाबुसेन के ऊपर रंग फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.

Imageवहीं लाबुसेन उनसे बचने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों ने भारत के इस खूबसूरत त्योहार का जमकर मजा लिया.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम का भी फोटो और वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, शुभमन गिल समेत तमाम भारतीय क्रिकेटर होली खेलते हुए दिखाई दे रहे थे.