सौरव गांगुली बने भारत के कप्तान, 16 सितम्बर को वर्ल्ड 11 से होगी टक्कर, सहवाग-इरफ़ान व् युसूफ मचाएंगे धमाल

देश की आजादी के 75वां वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड के खिलाफ इंडिया महाराजा की टीम मैदान में उतरेगी. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड का मेह इंडिया महाराजा से होगा.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageइंडिया महाराजा की टीम का कप्तान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को नियुक्त किया गया है. वहीं रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड के कप्तान इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन होंगे. दोनों टीमों के मध्य यह मुकाबला 16 सितम्बर को कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा.

Imageइंडिया महराजा और रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड के मध्य विशेष मुकाबला खेला जायेगा. वही लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का आयोजन न 17 सितंबर, 2022 से होगा. जिसमें 4 टीमें लीजेंड्स लीग क्रिकेट फ़्रैंचाइज़ी प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में कुल 15 मैच खेले जाएंगे.

Imageलीजेंड्स लीग के पिछले सीजन का आयोजन ओमान में किया गया था. इसके बाद इस सीजन आयोजन भारत में ही कराने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारतीय फैन्स के लिए मनोरंजन का यह बेहतरीन मौका है.

रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड की टीम

Imageइयोन मॉर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्षल गिब्स, जैक्स कैलिस, केविन ओ’ब्रायन, दिनेश रामदीन, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैकलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मोर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन और ब्रेट ली.

इण्डिया महाराजा

Imageसौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, नमन ओझा, युसूफ पठान, मोहम्मद कैफ, सुब्रह्मण्यम बद्रीनाथ, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफ़ान पठान, श्रीसंथ, हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, रीतिंदर सिंह सोढ़ी, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह और जोगिन्दर शर्मा.