बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की शादी का उनके फैंस बरसों से इंतजार कर रहे हैं. हर फंक्शन में सलमान की शादी को लेकर उनसे न जानें कितनी बार सवाल भी पूछे जा चुके हैं, लेकिन हर बार एक्टर अलग ही अंदाज में जवाब देकर बच निकलते हैं. लेकिन अब सलमान खान ने खुद ही इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनकी शादी (Salman Khan Shaadi) हो गई है, जिसके बाद फैन्स के बीच खलबली शुरू हो गई है.
दरअसल, सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक नहीं बल्कि दो सलमान नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ सलमान ‘हम आप के हैं कौन’ फिल्म का वही कोट पैंट पहने यंग दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अब के सलमान नजर आ रहे हैं. यंग वाले सलमान पूछते हैं और शादी…तो अब के सलमान सामने से जवाब दे रहे हैं… हो गई…
एक्टर ने खुद किया खुलासा !
वहीं इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान ने एक कैप्शन में लिखा है- हुई या न हुई…जानने के लिए परसों देखो!!!”. साथ ही ‘ad’ हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है. इस वीडियो में सलमान ने जो टीशर्ट पहनी है उस पर पेप्पी कोला लिखा है. सलमान खान का ये वीडियो देख फैन्स कंफ्यूज हो रहे हैं. अगर आप भी सलमान के इस वीडियो को देख कंफ्यूज हो रहे हैं तो हम आपको बता दें कि एक्टर का ये वीडियो उनकी एक एड फिल्म का है, जो कि परसो रिलीज होगी.
सलमान खान ने चुपचाप कर ली है शादी, सोनाक्षी बनी दुल्हन!
बता दें कि हाल ही में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा मे चुपके से शादी कर ली है. हालांकि एक्ट्रेस सोनाक्षी ने इस वायरल फोटो को सिरे से खारिज करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इस वायरल न्यूज पर जवाब देते हुए कहा था कि -असली और मॉर्फ्ड तस्वीर फर्क नहीं बता सकते.