सलमान खान की शादी को लेकर किया था सलीम खान ने खुलासा, बोले- इसका जवाब तो अल्लाह मियां भी नहीं…

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म लेखक सलीम खान आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर ‘शोले’ और ‘दीवार’ जैसी कई फिल्में लिखी हैं। अब उनके बेटे सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान बॉलीवुड में उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। कई बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने अपने परिवार के बारे में बात की है और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आइए डालें एक नजर…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सलमान खान की 'राधे' को बताया था बेकार फिल्मसलमान खान की ‘राधे’ को बताया था बेकार फिल्म

सलीम खान ने सलमान खान की आखिरी रिलीज ‘राधे’ पर टिप्पणी की थी और कहा था कि यह एक अच्छी फिल्म नहीं थी। दैनिक भास्कर से उन्होंने कहा था, ‘राधे बिल्कुल भी बेहतरीन फिल्म नहीं है लेकिन कमर्शियल सिनेमा की जिम्मेदारी है कि हर व्यक्ति को पैसा मिले। कलाकारों से लेकर निर्माताओं, वितरकों, प्रदर्शकों और हर स्टेकहोल्डर्स को पैसा मिलना चाहिए। जो सिनेमा खरीदता है उसे पैसा मिलना चाहिए। इससे सिनेमा मेकिंग और बिजनेस का सिलसिला चलता रहता है। इसी के आधार पर सलमान ने परफॉर्म किया है। इस फिल्म के स्टेक होल्डर्स प्रॉफिट में हैं। नहीं तो राधे उतनी बेहतरीन फिल्म नहीं है।’

सलमान खान के रेप विवाद पर दिया था बयानसलमान खान के रे”प विवाद पर दिया था बयान

‘सुल्तान’ के प्रचार के दौरान सलमान खान के रे”प कमेंट को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था। सलीम खान ने अपने बेटे की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगी थी। उन्होंने यह भी क’बूल किया कि सलमान खान का बयान गलत था लेकिन उनकी मंशा गलत नहीं थी।

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक पर बोले थे सलीम खान

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक पर जब सलीम खान से कमेंट करने को कहा गया तो उन्होंने कहा था, ‘मैं राइटर हूं। मुझसे किसी के लव अफेयर या ब्रेक-अप की रिपोर्ट के बारे में मत पूछो। मैं अपने बच्चों के जीवन में कभी दखल नहीं देता। मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता।’

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक पर बोले थे सलीम खानसलमान खान के जे”’ल जाने पर किया था कमेंट

एक इंटरव्यू में सलीम खान ने दु’र्घट’ना के मामले में सलमान खान के जेल में समय बिताने के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘दु’र्घट”ना के मामले में उसको 18 दिन जेल हुई थी। बेल होने के पहले वह 18 दिन जेल में रहा। कानून में ये प्रोविजन नहीं है कि एक बच्चे को अगर स’जा होती है तो उसकी मां को कितनी तकलीफ होती है। उसने क्या किया है? कानून में प्रोविजन नहीं है कि इसकी मां को या इसके बाप को तकलीफ होगी तो इसे ये साजा नहीं मिलनी चाहिए। हम लोग पानी पीते समय खुद को गिल्टी महसूस करते हैं, रात को AC चलते वक्त गिल्टी महसूस करते थे। वो कैसे हालात में सो रहा होगा, उसने बताया था ऐसी जगह है जहां दरी बिछा देते हैं, बाल्टी रख देते हैं, पंखा वंखा नहीं होता।

सलमान खान के जेल जाने पर किया था कमेंटअरबाज खान की सिंगिंग के बारे में राखी थी राय

कपिल शर्मा के शो पर ही सलीम खान ने खुलासा किया था कि अरबाज खान को सिंगिंग में दिलचस्पी थी। हालांकि बाद में उन्होंने मजाक में कहा कि यह इतना बहुत बुरा है कि उन्होंने उन्हें क्रिकेट खेलने पर ध्यान देने की सलाह दी।

अरबाज खान की सिंगिंग के बारे में राखी थी रायसलमान खान की शादी को लेकर किया था खुलासा

कपिल शर्मा के शो पर सलीम खान ने ज्यादा पूछे जाने वाले सलमान खान की शादी को लेकर जवाब दिया था। उन्होंने मजाक में कहा था, ‘ये सवाल का अ’ल्लाह मिया भी जवाब नहीं दे सके।’

सलमान-शाहरुख की लड़ाई पर बोले थे सलीम खानसलमान-शाहरुख की ल’ड़ाई पर बोले थे सलीम खान

सलीम खान ने एक बार सलमान खान और शाहरुख खान की लड़ाई के बारे में टिप्पणी की थी और कहा था कि वे कभी दोस्त नहीं हो सकते। उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि ल’ड़ा’ई के बीच प्यार नहीं हो सकता। शिष्टाचार हो सकता है। सलमान और शाहरुख के बीच प्यार होना मुमकिन नहीं है। किसी को उम्मीद नहीं करनी चाहिए कि अगर शाहरुख की फिल्म सफल होती है तो सलमान नाचेंगे और जश्न मनाएंगे। या अगर सलमान की फिल्म हिट हुई तो शाहरुख करेंगे पार्टी… यह संभव नहीं है।