शम्स मुलानी की फिरकी पर नाचें हैदराबादी बैटर, 8 विकेट लेकर मचाया तहलका, सरफऱाज-रहाणे का जलवा

रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप बी में मुम्बई और हैदराबाद की टीम आमने सामने हैं. बांद्रा में खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन मुम्बई ने हैदराबाद के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. कप्तान रहाणे (204), जयसवाल (162) और सरफराज (126) की दमदार शतकीय पारी के बाद मुलानी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई ने मैच में पकड़ बना ली है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 651-6 रन पर पारी घोषित की. इस दौरान कप्तान रहाणे (204), जयसवाल (162) और सरफराज (126) ने शतकीय पारी खेली. इसके बाद हैदराबाद की टीम अपनी पहली पारी में 214 रन पर सिमट गई. इस दौरान शम्स मुलानी ने 94 रन देकर सात विकेट लिए. मुलानी ने हैदराबाद की दूसरी पारी में गिरे तीन विकेट में से एक विकेट हासिल किया. इस मैच में वह आठ विकेट ले चुके हैं.

मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 651-6 रन पर पारी घोषित की. इस दौरान कप्तान रहाणे (204), जयसवाल (162) और सरफराज (126) ने शतकीय पारी खेली. इसके बाद हैदराबाद की टीम अपनी पहली पारी में 214 रन पर सिमट गई. इस दौरान शम्स मुलानी ने 94 रन देकर सात विकेट लिए. मुलानी ने हैदराबाद की दूसरी पारी में गिरे तीन विकेट में से एक विकेट हासिल किया. इस मैच में वह आठ विकेट ले चुके हैं.