ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला रहा है. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट तीसरे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 575 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इस दौरान डेविड वार्नर (200) के अलावा एलेक्स कैरी (111) ने भी शतकीय पारी खेली.
मैच के तीसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 149 गेदों पर 13 चौकों की मदद से 111 रन बनाए. यह टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला शतक है. कैरी ने अपना शतक 133वीं गेंद पर पूरा किया, जो कि उनके टेस्ट करियर के 14वें मैच की 19वीं पारी में आया. इसके अलावा मुम्बई इंडियंस द्वार आईपीएल ऑक्शन में 17.50 करोड़ में खरीदे गए कैमरून ग्रीन ने नाबाद 51 रन बनाए. उन्होने कैरी के साथ मिलकर आठवे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की.
Test match century No.1! 🤩
Well played, well deserved, Alex Carey! #MilestoneMoment #AUSvSA | @nrmainsurance pic.twitter.com/1GWhBuA1AV
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2022
इससे पहले दूसरे दिन स्टीव स्मिथ 85 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं डेविड वार्नर 200 रन की पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 145 ओवर खेलते हुए 575 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 386 रन की बढ़त हासिल हो गई है.