16 सितम्बर से Legends League लीजेंडस लीग की शुरुआत होने वाली है. Legends League की शुरुआत भारत और वर्ल्ड की टीम के मध्य मैच से होगी. इंडिया महाराजास की टीम वर्ल्ड जाएंट्स के खिलाफ मैच में 16 सितंबर को मैदान में उतरेगी.
पहले इंडिया की टीम की कमान गांगुली को मिली थी. हालांकि टीम से अपना नाम वापसी लेने पर गांगुली की जगह सहवाग को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. लीजेंड्स लीग का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जायेगा.
आपको बता दे इस बार लीजेंड लीग में कुल 16 मैच खेले जाने हैं. लीजेंड्स लीग की शुरुआत 16 सितंबर को भारत महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स की बीच मुकाबले से होगी. वहीं, फाइनल मैच आठ अक्तूबर को खेला जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव और एक्सक्लूसिव प्रसारित होने वाले सभी 16 मैचों का प्रसारण करेगा.
लीजेंड्स लीग मैच के लिए दोनों टीमें
इंडिया महाराजा
वीरेंद्र सहवाग (संभावित कप्तान), मोहम्मद कैफ, अजय जडेजा, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, युसुफ पठान, एस. बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढी।
वर्ल्ड जाएंट्स
इयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, सनथ जयसूर्या, केविन ओ ब्रायन, मैट प्रायर, नाथन मैक्कुलम, जोंटी रोड्स, जैक कालिस, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, असगर अफगान, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, दिनेश रामदीन।