वर्ल्डकप टीम में नहीं मिली जगह तो सिराज ने इंग्लैंड में उड़ाया गर्दा, WWWWW के साथ डेब्यू मैच में रचा इतिहास

काउंटी क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस समय वारविकशायर (Warwickshire) की तरफ से खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने अपने काउंटी सीजन के पहले ही मैच में पांच विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bollywood Actor Ranveer Singh Labels Mohammed Siraj A "Phenom" After Lord's  Heroics | Cricket News

मोहम्मद सिराज इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल कर अपने आप को टेस्ट क्रिकेट के लिए फिट बनाए हुए हैं. मोहम्मद सिराज को टी20 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पा रही है. बर्मिंघम में Warwickshire vs Somerset के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सिराज ने पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक को सबसे पहले केवल 5 रनों पर ही चलता किया था.

India vs England: Mohammed Siraj 'silences' critics in style as four-pacer  theory bears fruit | Cricket News - Times of India

सिराज ने इस पहली पारी में कुल 24 ओवर गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने कुल 82 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं. इस मैच में सोमरसैट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी अभी Warwickshire ने सिर्फ 5 रन बनाकर एक विकेट खो दिया है.

सिराज ने इस पहली पारी में कुल 24 ओवर गेंदबाजी की इस दौरान उन्होंने कुल 82 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं. इस मैच में सोमरसैट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी अभी Warwickshire ने सिर्फ 5 रन बनाकर एक विकेट खो दिया है.