ICC Womens T20 World Cup 2023: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का 9वां मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स (Newlands, Cape Town) में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। भारत ने अपने दूसरे मैच (India Women vs West Indies Women, 9th Match, Group B) में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है।
India Women vs West Indies Women, 9th Match, Group B
गौरतलब है कि ये वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से शैफाली वर्मा ने 28 रन, हरमनप्रीत कौर ने 33 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 44 रन बनाये|
India Women vs West Indies Women, 9th Match, Group B
इससे पहले मैच (India Women vs West Indies Women, 9th Match, Group B) में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 118 रन बनाए। ऐसे में टीम इंडिया को अब जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने टारगेट को 18.1 ओवर में अर्जित कर लिया|
India Women vs West Indies Women, 9th Match, Group B
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की। टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले। जबकि रेणुका सिंह और पूजा वस्त्रकार को भी एक-एक विकेट मिला। जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में मिला।
India Women vs West Indies Women, 9th Match, Group B
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बांधकर रखा। जिससे वह ज्यादा स्कोर नहीं बना पाए। India Women vs West Indies Women, 9th Match, Group B जीत के बाद टीम इंडिया के पोंत टेबल में चार अंक हो गये हैं|