लाल सिंह चड्ढा की चमकी किस्मत, ऑस्कर ने दिया ये सम्मान, अकैडमी अवॉर्ड्स के  पेज पर मिली जगह

आमिर खान अभिनित फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक बिजनेस करने में नाकाम रही. ये फिल्म दो दिन में केवल 20 से 22 करोड़ के आसपास ही कलेक्शन कर सकी. इसके अलावा फिल्म कई विवादों में भी फंस चुकी हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोग इसे बॉयकॉट करने की मांग करते दिखाई दिए थे. रिलीज के बाद भी ये विरोध जारी है पर इसी बीच आमिर और फिल्म के मेकर्स के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ऑस्कर्स ने किया फिल्म को स्पोर्ट
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की हिंदी अडैप्टेशन है. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था लोग आमिर को काफी ट्रोल कर रहे थे. फिल्म रिलीज होने के बाद भी विवादों में फंसती जा रही है पर इसी बीच ऑस्कर्स के ऑफिशल हैंडल ने इस फिल्मों को सपोर्ट किया है. अकैडमी अवॉर्ड्स ने एक क्लिप शेयर कर ‘फॉरेस्ट गंप’ के इंडियन अडैप्टेशन के बारे में बताया है.

द अकैडेमी के सोशल मीडिया हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ऑरिजनल फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ और हिंदी अडैप्टेशन ‘लाल सिंह चड्ढा’ के कुछ सीन्स दिखाए गए हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘रॉबर्ट जेमेकिस और एरिक रोथ की लिखी कहानी जिसमें एक आदमी अपनी उदारता से दुनिया जीत लेता है, इसका अद्वैत चंदन और अतुल कुलकर्णी ने इंडियन अडैप्टेशन ‘लाल सिंह चड्ढा’ बनाई है. फिल्म में टाइटल रोल में आमिर खान है जिसे ‘फॉरेस्ट गंप’ में टॉम हैंक्स ने मशहूर बनाया था.’

पोस्ट पर आगे लिखा, ‘1994 में ‘फॉरेस्ट गंप’ को 13 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले थे. बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स समेत 6 अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही थी.’

इस वीडियो में दिख रहा है कि आमिर खान और करीना कपूर खान ने ‘फॉरेस्ट गंप’ के कई सीन को अपनी फिल्म में रिक्रिएट किया है.