भारतीय क्रिकेट की शूरूआत 1932 में हुई थी. भारतीय टीम ने अपना पहला मैच इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला था. इस कई भारतीयो ने अपना डेब्यू किया. इन्ही में से एक थे मोहम्मद निसार जो भारतीय टीम में खेलने वाले पहले मुस्लिम क्रिकेटर बने. निसार ने इस मैच में दो अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम किये. पहला था भारतीय टीम के लिये पहला विकेट हासिल करने का. और दूसरा था पारी में 5 विकेट चटकाने का. दोनो ही रिकॉर्ड मोहम्मद निसार ने पहले टेस्ट में बना दिये थे.
1932 से लेकर 2022 तक भारतीय क्रिकेट के 90 सालो के इतिहास में अब तक 40 मुस्लिम खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके है. इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे भी रहें है जिन्होने विश्व जगत में न केवल अपना बल्कि भारतीय टीम का भी गौरव बढाया है. मोहम्मद निसार, सलीम दुर्रानी, इफ्तखार पटौदी, मंसूर पटौदी, फारूख इंजीनियर, सबा करीम, अजहरूद्दीन, मौ0 कैफ, जहीर खान, इरफान पठान और मोहम्मद शमी जैसे क्रिकेटर ने क्रिकेट जगत में अपना एक अलग मुकाम बनाया है.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में चार ऐसे मुस्लिम क्रिकेटर भी रहें है. जो टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके है. इनमें इफ्तखार अली पटौदी ,गुलाम अहमद, मंसूर अली खान पटौदी और मोहम्मद अजहरूद्दीन का नाम शामिल है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इरफान पठान और युसुफ पठान के अलावा सैय्यद वजीर अली और नजीर अली दो ऐसे मुस्लिम भाइयो की जोड़ी रही है. जो साथ खेले है. इसके अलावा इफ्तखार अली पटौदी और मंसूर अली पटौदी भारतीय टीम की तरफ से खेलने वाले एकमात्र मुस्लिम बाप-बेटे की जोड़ी है.
नीचे हम भारतीय टीम की तरफ से अब तक खेल चुके 40 मुस्लिम क्रिकेटरो के नाम दे रहें है-
1. मोहम्मद निसार, डेब्यू 1932
2. सैय्यद नज़ीर अली, डेब्यू 1932
3. सैय्यद वजीर अली, डेब्यू 1932
4. जहांगीर खान, डेब्यू 1932
5. दिलावर हुसैन, डेब्यू 1933
6. सैय्यद मुश्ताक अली, डेब्यू 1934
7. बाका जिलानी, डेब्यू 1936
8. जमशेद, डेब्यू 1937
9. अब्दुल हफीज कारदार, डेब्यू 1946
10. नवाब इफ्तखार अली खान पटौदी, 1946.
11. आमिर इलाही, डेब्यू 1947
12. गुलाम अहमद, डेब्यू 1948-49
13. गुल मोहम्मद, डेब्यू 1956
14. गुलाम मुस्तुफा गार्ड, डेब्यू 1958
15. सलीम दुर्रानी, डेब्यू 1959
16. अब्बास अली बेग, डेब्यू 1959
17. नवाब मंसूर अली खान पटौदी, डेब्यू 1961
18. फारूख, डेब्यू 1960-61
19. सैय्यद आबिद अली, डेब्यू 1967
20. सैय्यद मुस्तुफा हुसैन, डेब्यू 1975
21. सैय्यद किरमानी, डेब्यू 1976
22. गुलाम अहमद हसरन, 1982
23. मोहम्मद अज़हरूद्दीन, डेब्यू 1984
24. अरशद अय्यूब, डेब्यू 1987
25. राशिद गुलाम पटेल, डेब्यू 1988.
26. सैय्यद सबा करीम, डेब्यू 2000
27. मोहम्मद कैफ, डेब्यू 2000
28. वसीम ज़ाफर, डेब्यू 2000
29. इकबाल सिद्दीकी, डेब्यू 2001
30. जहीर खान, डेब्यू 2001
31. इरफान पठान, डेब्यू 2003
32. मुनाफ पटेल, डेब्यू 2006
33. यूसुफ पठान, डेब्यू 2007
34. परवेज रसूल, डेब्यू 2013
35. मोहम्मद शमी, डेब्यू 2013
36. फैज़ फज़ल, डेब्यू 2014
37. मोहम्मद सिराज , डेब्यू 2018
38. सैय्यद खलील अहमद, डेब्यू 2018
39. शाहबाज़ नदीम, डेब्यू 2019
40. आवेश खान, डेब्यू 2022
41. उमरान मलिक, डेब्यू 2022.