मैच से पहले मुम्बई इंडियंस के खिलाड़ियों को नमाज़ पढ़ते दिखे इमरान ताहिर, ट्वीटर पर फोटो वायरल

यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 (International League T20) के पहले सीजन की शुरूआत 13 जनवरी से होने जा रही है. इस लीग में 6 टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले जायेंगे. इस सीजन का पहला मैच दुबई कैपिटल और आबूधाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा. वहीं मुम्बई इंडियंस की टीम MI एमिरात अपने सफर की शुरूआत शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Image

इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच मुम्बई इंडियंस एमिरात ने ट्वीटर पर एक फोटो साझा किया है. जिसमें साउथ अफ्रीकी ऑलरांउडर साथी खिलाड़ियों को मैदान पर नमाज पढ़ाते हुए दिख रहे हैं. इस फोटो में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने नीली जर्सी पहनी है. जो कि MI एमिरात की अभ्यास वाली जर्सी मानी जा रही है.

यूएई की इस टी20 लीग का फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को खेला जायेगा. सभी टीमें दो-दो मैच खेलेंगी. इस टी20 लीग में ज्यादातर टीमें भारतीय कंपिनियों की हैं. अबू धाबी नाइट राइडर्स, दुबई कैपिटल्स, एमआई एमिरेट्स का कनेक्शन IPL टीमों से हैं. इसके अलावा इस लीग में शारजाह वॉरियर्स, डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जायंट्स तीन अन्य टीमें हैं. इस 6 टीमों में कुल 84 इंटरनेशनल खिलाड़ी और 24 यूएई के खिलाड़ी शामिल हैं.

यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में कई बड़े चेहरे दिखाई देंगे. इसमें सुनील नरैन, आंद्रे रसल, ट्रेंट बोल्ट, एलेक्स हेल्स, मोईन अली, वनिंदु हसरंगा, मुजीब उर रहमान और सिकंदर रज़ा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. बड़े खिलाड़ियों को इस लीग के एक सीजन के लिए 4.50 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, यानी IPL के बाद यह सबसे ज्यादा पैसे वाली लीग बन जाएगी.