टीम इंडिया को पाक के विरुद्ध शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत-पाक मुकाबले में फैंस भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ठहरा रहे हैं. एशिया कप सुपर चार में पाकिस्तान ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया.
वहीं, इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह की एक गलती भारतीय टीम की हार का कारण बताई जा रही है. पाक पारी के 18वें ओवर में रवि बिश्नोई के ओवर में अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच छोड़ दिया था.
इसके बाद आसिफ ने मैच पूरी तरह से पाकिस्तान के पक्ष में ला दिया. आसिफ अली ने अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लॉन्ग ऑन में छक्का जड़कर टीम इंडिया के जबड़े से मैच को छीन लिया.
इस हार को भारतीय फैंस पचा नही पा रहे हैं और अर्शदीप को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अर्शदीप ने आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जिताने का प्रयतन किया.
How difficult is it to live in India? Means one mistake and you are Anti national .. Muslim ho to Pakistani Aur sikh ho to khalistani wahhh 😒#arshdeepsingh #INDvsPAK pic.twitter.com/qiLlIXNEWA
— ReHaN AnWaR (@RehanAn23460218) September 4, 2022
अर्शदीप को खालिस्तानी, गद्दार और गालियाँ दी जा रहीं. वहीँ अर्शदीप को कहा जा रहा है कि कितने पैसे मिले थे कैच छोड़ने के. अर्शदीप को ट्रोल करने पर एक फैन्स ने ट्वीट किया कि भारत में रहना मुश्किल है. मुस्लिम हो तो पाकिस्तानी और सिख हो तो खालिस्तानी कहा जाता है.