बिहार के साकिबुल गनी बने उपकप्तान, शेख रशीद व शाहरुख खान का चयन, पठान-आवेश की धांसू एंट्री

घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में देशभर की 38 टीमें खेलती हैं. सभी टीमों को पांच अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है. टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी में आठ-आठ टीमें हैं. वहीं ग्रुप डी और ग्रुप ई में सात-सात टीमों को रखा गया है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबले अलग-अलग शहरों में खेले जायेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के अंतर्गत रांची में ग्रुप ई के मुकाबले होंगे. ग्रुप ई में मुंबई, महाराष्ट्र, बंगाल, रेलवे, सर्विसेज, पुड्डुचेरी और मिजोरम की टीमों को शामिल किया गया है.

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के लिए ज्यादातर टीमों घोषित कर दी गयी हैं. बिहार टीम का उपकप्तान साकिबुल गनी को बनाया गया है. मध्यप्रदेश की टीम में आवेश खान को मौका दिया गया है. वहीं बडौदा की टीम में बाबाशफी पठान को मौका मिला है.

ओडिशा टीम: के बिस्वाल, टी सा, अंशुमन रथ, सौरभ कनौजिया, एस मिश्रा, एम बेग, सुभ्रांशु सेनापति, प्रयाश सिंह ठाकुर, अभिषेक राउत (सी), देवव्रत प्रधान, राकेश पटनायक, प्रबीन कुमार लुहा (डब्ल्यूके), राजेश धूपर ( डब्ल्यूके), जे बेहरा, राजेश मोहंती, अमीन खान.

तमिलनाडु टीम:
बी इंद्रजीत (सी), सुंदर (वीसी), साई सुदर्शन, साई किशोर, शाहरुख खान, टी नटराजन, एल वारियर, एन जगदीसन (डब्ल्यूके), सिलंबरासन, एम सिद्धार्थ, बी अपराजित, एन एस चतुर्वेद, एल सूर्यप्रकाश, आर सोनू यादव, जे कौसिको.

मुंबई टीम:
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, सुवेद पारकर, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), रॉयस्टन डायस, तुषार देशपांडे, अमन खान, सिल्वेस्टर डिसूजा, साईराज पाटिल, मोहित अवस्थी, शशांक अट्टार्डे, अरमान जाफर.

Imageजम्मू-कश्मीर की टीम:
शुभम पुंडीर (सी), अब्दुल समद (वीसी), शुभम खजूरिया, हेनान मलिक, जतिन वाधवान, विवरंत शर्मा, शिवांश शर्मा (डब्ल्यूके), फाजिल राशिद (डब्ल्यूके), ए नबी, एस लोत्रा, युद्धवीर सिंह, एस डार, मुसैफ एजाज , ए मुश्ताक, एम यूसुफ और उमरान मलिक.