पाक में जन्मे रेहान अहमद ने उधेड़ी पाकिस्तान की ही बखिया, डेब्यू मैच में तोड़ा 73 साल पुराना रिकॉर्ड

पाकिस्‍तान में जन्‍में 18 साल के लेग स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने इंग्‍लैंड के लिए अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत का ध्‍यान खींचा. इंग्‍लैंड के लेग स्पिनर अहमद ने कराची में जारी तीसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन पाकिस्‍तान की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह इंग्लैंड के 73 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले और डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कराची टेस्‍ट में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी 304 रन पर सिमटी थी. इसके जवाब में इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 354 रन बनाए. इस तरह बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने पहली पारी के आधार पर 50 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.

इसके बाद पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजों ने डेब्‍यूटेंट रेहान अहमद (5 विकेट) और जैक लीच (3 विकेट) के सामने घुटने टेके और पूरी टीम 216 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह इंग्‍लैंड को जीत के लिए 167 रन का लक्ष्‍य मिला. तीसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय तक इंग्‍लैंड ने 17 ओवर में दो विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं.