Latest Posts

पहली बार कोई मुस्लिम क्रिकेटर बना जिम्बाब्वे का कप्तान, पहली ही सीरीज़ में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आखिरी मैच कल (10 अगस्त) को हरारे में खेला गया. इसमें मेजबान जिम्बाब्वे को 105 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. हांलकी, इसके बावजूद जिम्बाब्वे ने सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज में जिम्बाब्वे के हीरो रहे सिंकदर रज़ा. जिन्होने बल्ले और गेंद दोनो से शानदार प्रर्दशन किया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिम्बाब्वे के पहले मुस्लिम कप्तान
पाकिस्तान के सियाल कोट में पैदा हुए रज़ा जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास में पहले मुस्लिम कप्तान बन गए हैं. बुद्धवार को खेले गए मैच में वह बतौर कप्तान मैदान पर उतरे. जिसके साथ ही उन्होने यह खास उपलब्धि हासिल कर ली. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 1983 से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. बीते 39 सालों में टीम को 23 कप्तान मिले हैं.

बने पहले ऐसे कप्तान
सिंकदर रजा ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रज़ा ने इस सीरीज़ में 2 शतकों की मदद से 252 रन बनाए. वहीं उन्होने 5 विकेट हासिल किए. वह एक सीरीज़ में 5 विकेट और 250 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं.

शानदार फॉर्म में हैं सिंकदर रजा
ऑलरांउडर सिंकदर रजा आखिरी मैच में भले ही शून्य पर आउट हो गए हैं लेकिन इस सीरीज में उन्होने दमदार खेल दिखाया है. रजा ने वनडे सीरीज में लगातार 2 शतक लगाए हैं. उनके इस प्रदर्शन के दम पर मेजबान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 2-1 जीत हासिलक की.

रज़ा शुरूआती दो मैचों 135*और 117* रन की पारी समेत बिना आउट हुए 252 रना चुके हैं. वहीं उन्होने गेंदबाजी में भी 4 विकेट लिए. वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. इससे पहले उन्होने टी20 सीरीज में लगातार दो मैचों में अर्धशतक जमाए थे. उन्होने पहले टी20 में 65* और दूसरे में 62 रन की पारी खेलकर जिम्बाब्वे को जीत दिलाई थी.

पिछली कुछ पारीयों में रज़ा का प्रदर्शन
सिंकदर रजा ने टी20 की पिछली 8 पारीयों में 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनका स्कोर कुछ इस तरह रहा है. 0, 62, 65* , 19, 22, 82* ,18, 17 इसके अलावा वनडे की पिछली सात पारीयों में उनका स्कोर कुछ इस तरहा रहा है 117*, 135*, 38, 40, 67, 1, 58 का रहा है.

रज़ा का क्रिकेट करियर
पाकिस्तान के सियालकोट में पैदा हुए 36 वर्षीय सिंकदर ने 2013 में डेब्यू किया. वह अब तक 17 टेस्ट, 117 वनडे और 58 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होने क्रमसः 1187, 3483 और 1040 रन बनाए हैं. उन्होने टेस्ट में 34, वनडे में 67 और टी20 में 28 विकेट लिए हैं. तीनो प्रारूपो में 6 शतक और 33 अर्धशतक बना चुके हैं.