न्यूजीलैंड के करारी हार के साथ पाक के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, सिक्सर के लिए तरसे बल्लेबाज

न्यूजीलैंड में खेली जा रही ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे. जवाब में न्यूजीलैंड ने फिन एलेन (62) डेवेन कॉनवे (49*) की दमदार पारी के दम पर इसे 16.1 ओवर में प्राप्त कर लिया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Image

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतीर पाकिस्तान टीम को मोहम्मद रिजवान इस बार अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. ज्यादा गेंदें खेलने के दबाव में माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए और इन फील्ड को पार नहीं कर पाए. नीशम ने उनका कैच पकड़ पाकिस्तान को पहला झटका दिया. रिजवान 17 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शान मसूद 12 गेंदों पर 14 और शादाब खान 7 गेंदों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए.

10 ओवर के अंदर जब पाकिस्तान ने 62 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे, तब पाकिस्तान के कप्तान भी दबाव में आ गए थे. बाबर को भी माइकल ब्रेसवेल ने एक शानदार गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. बाबर ने 23 गेंदों पर मात्र 21 रन बनाए. टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद इफ्तिखार अहमद ने 27 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 130 ही रन बना पाया.

इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज फिन एलन ने कॉन्वे के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दी. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़कर मुकाबले एकतरफा कर दिया. न्यूजीलैंड को एकमात्र झटका फिन एलन के रूप में लगा जो 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. कॉन्वे 49 और विलियमसन 9 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.