निखत जरीन का गोल्डन पंच, फाइनल में आयरलैंड की मुक्केबाज को धूल चटाकर जीता स्वर्ण पदक

निख़त जरीन ने रचा इतिहास, फाइनल में आयरलैंड की मुक्केबाज को चटाई धूल, भारत को दिलाया 17वां गोल्ड

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Image

विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने 22वें राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीत लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपने विरोधी नॉर्दन आयरलैंड के मुक्केबाज कैरल मैक्नाउल को 0-5 के अंतर से मात दी. पूरी बाउट में जरीन ने अपना दबदबा बनाए रखा और पांचों रेफरी ने एकमत होकर तीनों राउंड में उनके पक्ष में फैसला दिया.

Image

पदक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंचा भारत
तेलंगाना के निजामाबाद में जन्मीं निकहत जरीन ने उस भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है जिसमें सालों से एमसी मेरीकॉम का दबदबा था. निकहत के गोल्ड मेडल के साथ भारत अंक तालिक में 17 गोल्ड मेडल के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है. भारत के खाते में 17 गोल्ड, 12 सिल्वर और 19 कांस्य हैं. भारत ने न्यूजीलैंड को पछाड़कर पांचवां स्थान हासिल किया है. न्यूजीलैंड के पास 17 गोल्ड, 12 सिल्वर और 17 कांस्य सहित कुल 46 मेडल हैं.