पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप में छाए हुए हैं. नसीम ने सिर्फ अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है बल्कि बल्ले से भी अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है. इसी प्रदर्शन दुनियाभर में लोग उनके मुरीद बन चुके हैं. हांलही में बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला ने नसीम शाह को अपनी इंस्टाग्राम रील में जगह दी थी. वहीं एक और एक्ट्रेस नसीम शाह की फैन हो गई हैं. भारतीय टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नसीम शाह की लेटेस्ट फैन बन गई हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ नसीम शाह का प्रदर्शन देख सुरभि ज्योति ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की जमकर तारीफ की और ट्विटर पर उन्होंने अपने दिल की बात भी लिख दी.
सुरभि ज्योति बनीं नसीम शाह की मुरीद
सुरभि ज्योति ने अफगानिस्तान के खिलाफ नसीम शाह का प्रदर्शन देखने के बाद ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान को निश्चित तौर पर एक हीरा मिल गया है.’ सुरभि ज्योति का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पाकिस्तानी मीडिया ने भी अपनी खबरों में भारतीय एक्ट्रेस के ट्वीट को जगह दी है.
Pakistan has definitely got a gem…#NaseemShah 💯#AsiaCup2022
— Surbhi Jyoti (@SurbhiJtweets) September 7, 2022
सुरभि ज्योति ने अफगानिस्तान के खिलाफ नसीम शाह का प्रदर्शन देखने के बाद ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान को निश्चित तौर पर एक हीरा मिल गया है.’ सुरभि ज्योति का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पाकिस्तानी मीडिया ने भी अपनी खबरों में भारतीय एक्ट्रेस के ट्वीट को जगह दी है.
11 needed off the last over
1 wicket in hand
No problem for Naseem Shah who finished the match with two sixes#AsiaCup #AFGvPAKpic.twitter.com/ssTELKUSze— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 7, 2022
सुरभि ज्योति से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने नसीम शाह के मुस्कुराने का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम रील पर शेयर किया था, जिसमें वो खुद शर्मा रही थीं. सुरभि ज्योति की बात करें तो वो मशहूर टीवी सीरियल नागिन की एक्ट्रेस हैं. सुरभि ज्योति को कुबूल है सीरियल से काफी फेम मिला था. उन्हें इस शो के लिए इंडियन टैली अवॉर्ड्स भी हासिल हुआ. साल 2021 में सुरभि ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. उनकी फिल्म का नाम क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है था.