ध्वस्त हुआ पोंटिंग का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, शतकवीर बाबर ने रचा इतिहास, 4 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1, देखें लिस्ट

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो गया है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाबर आजम एक कैलेंडर वर्ष में कप्तान के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम ने बतौर कप्तान इस साल 25 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है, जबकि रिकी पोंटिंग ने साल 2005 में बतौर कप्तान 24 बार 50 प्लस स्कोर बनाने का कारनाम किया था।

Imageएक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक तीसरे नंबर पर हैं, वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली है, जिन्होंने बतौर कप्तान साल 2017 में 21 बार 50 प्लस स्कोर बनाया था।

एक कैलेंडर वर्ष में बतौर कप्तान सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी-

Image25 – Babar Azam (2022)*
24 – Ricky Ponting (2005)
22 – Misbah-ul-Haq (2013)
21 – Virat Kohli (2017)
21 – Virat Kohli (2019)