तूफानी शतक ठोक शुभमन गिल ने रचा इतिहास, टूटा 49 साल का महारिकॉर्ड, कोहली-बाबर को भी पीछे छोड़ा

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैंचों की वनडे सीरीज़ का आज से आगाज़ हो गया है. पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में सलामी बल्लेबाजी गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारतीय टीम ने 38 ओवर में चार विकेट पर 239 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या क्रीज पर हैं. गिल अपने वनडे करियर का तीसरा शतक पूरा कर चुके हैं. वे सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. गिल ने विराट कोहली और शिखर धवन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

शुभमन गिल ने सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की. गिल ने सूर्या के साथ 65 रन और रोहित के साथ 60 रन जोड़े. यादव से पहले ईशान किशन 5 रन, विराट कोहली 8 रन और कप्तान रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट हुए.

डेरिल मिचेल, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर और मिचेल सेंटनर को एक-एक विकेट मिला.

शुभमन गिल ने ठोका तूफानी शतक, तोड़ा रोहित-राहुल व धवन का रिकॉर्ड, बने इंडिया के नंबर 1 ओपनर

शुभमन गिल सबसे तेज एक हज़ार रन बनाने वाले भारतीय बने

इस पारी के दौरान 106 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने 1000 हजार रन पूरे कर लिए. वे इस मुकाम तक सबसे तेजी से पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने 19 वनडे की 19 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए हैं. पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और शिखर धवन के नाम था. विराट ने 27 मैचों की 24 पारियों में और धवन ने 24 मैचों की 24 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था.

शुभमन गिल Shubhman Gill

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की टीम : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की टीम : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर.