डेब्यू वनडे में हैट्रिक लेने वाले टॉप 4 गेंदबाज, नंबर 1 सिर्फ एक मैच खेल टीम से हो गया बाहर, RCB गेंदबाज भी शामिल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रत्येक खिलाड़ी डेब्यू मैच में यादगार प्रदर्शन करना चाहता है. कई खिलाड़ी वनडे क्रिकेट के डेब्यू मैच में ही बड़ा कमाल कर देते हैं. वनडे क्रिकेट में गेंदबाज को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर बहुत कम मिलता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हालांकि इस सब के बावजूद क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने डेब्यू मैच में यादगार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. आइये जानें इनके बारे में-

Taijul Islam profile and biography, stats, records, averages, photos and  videosतैजुल इस्लाम, बांग्लादेश विरुद्ध जिम्बाब्वे
इस्लाम ने अपना पहला वनडे 2014 में खेला था. पानयंगारा, न्युम्बू, चतारा को तैजुल इस्लाम ने लगातार गेंदों पर आउट कर पवेलियन भेजकर इस्लाम ने डेब्यू वनडे में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था.

कगिसो रबाडा, Kagiso Rabada, Chris Morris, 3TC Solidarity Cup, Centurion,  South Africa | 18 जुलाई से दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की वापसी, लेकिन रबाडा  रहेंगे गैरमौजूद | Hindi Newsकगिसो रबाडा, दक्षिण अफ्रीका विरुद्ध बांग्लादेश
अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपना वनडे डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में 2015 में किया. पहले वनडे में रबाडा ने तमीम इकबाल, लिटन दास और महमुदुल्लाह आउट कर इतिहास रचते हुए हैट्रिक लेने का कमाल किया.

wanindu hasaranga ने बताया अपनी सफलता के पीछे का राजवानिन्दु हसरंगा, श्रीलंका विरुद्ध जिम्बाब्वे
श्रीलंका के स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध 2017 में गॉल में अपना डेब्यू वनडे मैच खेला. डेब्यू वनडे में हसरंगा ने मॉल्कॉम वॉलर, डोनाल्ड तिरिपानो, तेंदाई चतारा को आउट कर हैट्रिक पूरी की थी.

हेरोइन के साथ पकड़ा गया श्रीलंकाई क्रिकेटर शेहान मदुशंका Sri Lankan  cricketer Shehan Madushanaka caught with drugs - News Nationशेहान मदुशंका, श्रीलंका विरुद्ध बांग्लादेश
शेहान मदुशंका ने अपना वनडे डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ 2018 में किया. मदुशंका ने महमुदुल्लाह, मोर्तजा और रुबैल होसैन को लगातार गेंदों पर आउट कर पवेलियन भेजा. श्रीलंका की टीम ने इस मुकाबले में 79 रन से जीत दर्ज की थी.