टूटा 651 दिन का मिथक, स्मिथ ने तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास, तोड़ा ब्रायन लारा-हेडन व धोनी का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मध्य सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत खराब रही. ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट 16 रन पर गिर गए थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageइसके बाद स्मिथ क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए. स्मिथ ने मार्नस लाबुशाने के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रन की पार्टनरशिप की. स्मिथ और लाबूशेन ने मिलकर टीम को संभाला. मार्नस लाबुशाने ने 78 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. वहीँ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने (Steven Smith) लगभग 2 साल के बाद वनडे (ODI) में शतक लगाया है.

Imageहाल ही में कोहली ने शतक का सूखा खत्म किया था. कोहली की राह पर चलते हुए स्मिथ ने भी शतक जड़कर सूखा खत्म किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में स्मिथ ने 131 गेंद पर 105 रनों की पारी खेली. स्मिथ ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में अपना 12वां शतक पूरा किया.

Imageअपने करियर में 12 शतक पूरा करने में स्मिथ को 121 पारी खेलनी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 267 रन बनाए. आपको बता दें वनडे में सबसे तेज 12 शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक के नाम है. लिस्ट में दूसरे पायदान पर बाबर जबकि तीसरे पर हाशिम अमला हैं

Imageस्मिथ ने सबसे तेज 12 शतक जड़ने के मामले में ब्रायन लारा और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा. स्मिथ ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में धोनी को पीछे छोड़ा. सबसे कम पारियों में 40 शतके जड़ने के मामले में स्मिथ ने हेडन (323 इनिंग्स) को पीछे छोड़ा. घरेलू धरती पर 9वां शतक जड़ स्मिथ ने इस मामले में मार्क वाँ और फिंच 8-8 शतक को पीछे छोड़ा.

सबसे तेज 12 शतक वनडे में (पारियों के अनुसार)
क्विंटन डीकॉक (74 पारी)
बाबर आजम (75 पारी)

https://twitter.com/muff_yay09/status/1568872505615749120

हाशिम अमाल (81 पारी में)
विराट कोहली (83 पारी में)
डेविड वॉर्नर (90 पारी में)
मार्कस ट्रेस्कोथिक (119 पारी में)
उपुल थरंगा (119 पारी में)
सईद अनवर (120 पारी में)
हर्षल गिब्स (120 पारी में)
एबी डिविलियर्स (120 पारी में)
स्टीव स्मिथ (121 पारी में)
ब्रायन लारा (124 पारी में)
सौरव गांगुली (130 पारी में)