टूटा लारा का रिकॉर्ड, बाबर आजम बने 155 साल के इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर से निकले आगे

रिकॉर्डधारी बाबर आजम ने एक और ख़ास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) को पाकिस्तान (Pakistan Team) नेत्रिकोणीय टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में पराजित किया. पाकिस्तान की टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मैच में खेलेगी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Imageबांग्लादेश को हराने में रिज़वान और बाबर आजम की पारी अहम रही. पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल (T20I) करियर का 29वां अर्धशतक लगाया. वहीं पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने 21वां अर्धशतक लगाया.

Imageपाक कप्तान बाबर ने अपनी अर्धशतकी पारी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे किए. इसके अलावा बाबर आजम ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्द्धशतक का शतक भी पूरा किया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 100 अर्द्धशतक जड़ने (Least Innings taken to reach 100 50+ Scores in Intl Cricket) वाले बाबर पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

Imageबाबर आजम ने इस मामले में विवियन रिचर्ड्स, ब्रायन लारा,सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, हाशिम अमला जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा. विवियन रिचर्ड्स ने 256 पारी, ब्रायन लारा ने 295 पारी, सचिन तेंदुलकर ने 296 पारी, विराट कोहली ने 275 पारी और हाशिम अमला ने 275 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था.

ImageLeast Innings taken to reach 100 50+ Scores in Intl Cricket
251 – Babar Azam*
256 – Viv Richards
271 – Joe Root
275 – Virat Kohli
275 – Hashim Amla
295 – Brian Lara
296 – Sachin Tendulkar
296 – Kane Williamson