जोश बटलर ने रचा इतिहास, 6666… जड़ बनाया अद्भुत वर्ल्ड रिकॉर्ड, धोनी-मैकुलम, मॉर्गन भी पीछे छूटे

टी20 विश्वकप में मंगलवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए. इसके जवाब में कीवी टीम 6 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान और सलामी बल्लेबाज जोश बटलर ने आतिशी पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. बटलर ने हेल्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े. हेल्स ने 40 गेंदों पर 52 रन बनाए. जिसमें उन्होने सात चौके और एक छक्का लगाया. वहीं बटलर ने 47 गेंदों पर सात चौके और 2 छक्के जड़कर 73 रन की आतिशी पारी खेली.

इस पारी के साथ ही बटलर ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. बटलर ने टी20 में 100 छक्के पूरे कर लिए. वह टी20 इंटरनेशनल में ऐसे पहले विकेट कीपर बन गए हैं जिसने 100 छक्के लगाने का कारनामा किया है. इस मामले में मैकुलम (91) छक्के और धोनी भी उनसे पीछे रह गए.

सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले विकेटकीपर
103* – जोस बटलर
91 – ब्रेंडन मैकुलम
83 – निकोलस पूरन
77 – क्विंटन डी कॉक
75 – मोहम्‍मद शहजाद
52- एम एस धोनी

बटलर इंग्लैंड की तरफ से टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बटलर ने इस मामले में अपने पूर्व कप्‍तान इयोन मोर्गन को इस लिस्‍ट में पीछे छोड़ा. जोस बटलर के अब 2468 रन हैं. पूर्व कप्‍तान इयोन मोर्गन के नाम 2458 रन दर्ज हैं.

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज
2468 – जोस बटलर
2458 – इयोन मोर्गन
1940 – एलेक्‍स हेल्‍स
1748 – डेविड मलान
1522 – जेसन रॉय