जिम्बाब्वे के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखरी ऑस्ट्रेलिया, 39 साल के सबसे शर्मनाक स्कोर पर ढेर

टाउन्सविले में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम जिम्बाब्वे के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. पांच बार की विश्व चैंम्पियन रही कंगारू टीम यहां 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी. 39 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब कंगारू टीम जिम्बाब्वे के सामने मात्र 31 ओवर में 141 रन पर सिमट गई.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इतिहास का सबसे छोटा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच 1983 से वनडे मैच खेले जा रहे हैं. 39 साल के इतिहास में यह पहला मौका है कंगारू टीम जिम्बाब्वे के सामने इतने छोटे स्कोर पर ढेर हुई है. शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 141 रन पर सिमट गई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया का जिम्बाब्वे के विरूद्ध न्यूनतम स्कोर 209/9 रन था. जो कि उसने 2014 में हरारे में बनाया था.

Image

रेयान की कातिलाना गेंदबाजी
जिम्बाब्वे के लिए रेयान बर्ल ने कातिलाना प्रदर्शन करते हुए 10 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होने ऑस्ट्रेलिया के अंतिम 5 विकेट मात्र 12 रन के भीतर पवेलिन भेज दिए. रेयान ने वार्नस, एगर, मैक्सवेल, स्टार्क और हेजलवुड को आउट किया. बर्ल के अलावा ब्रैड इवेन ने 2 विकेट लिए.

वार्नर शतक से चूके
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर ने बनाए. उन्होने 96 गेंदों पर 94 रन बनाए. वह अपने शतक से 6 रन दूर रह गए. वार्नर ने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा मैक्सवेल (19) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छु सका. एक समय कंगारू टीम का स्कोर 5 विकेट खोकर 129 रन था. लेकिन इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई.

जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के न्यूनतम स्कोर-
141/10 – टाउन्सविले, 2022
209/9 – हरारे, 2014
225/8 – सिडनी, 2004
235/9 – चेन्नई, 1987