सीरीज के तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के विरुद्ध गिल ने शतकीय प्रहार किया. गिल ने इस सीरीज में कुल 245 रन बनाए. वहीं तीसरे वनडे मैच में 130 रन की शानदार पारी खेली. शुभमन गिल ने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.
शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. गिल ने विंडीज के विरुद्ध तीन मैचों में 102.50 के औसत से 205 रन बनाए थे. इसमें 98 रन की नाबाद पारी भी शामिल थी. विंडीज के विरुद्ध वर्षा से प्रभावित एक मैच में गिल ने नाबाद 98 रन की पारी खेली थी.
वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए थे. शुभमन गिल अब तक नौ वनडे मैच में 71.29 के औसत से 499 रन बना चुके हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में गिल का स्ट्राइक रेट 105.27 और सबसे बड़ा स्कोर 130 रन है.
शुभमन गिल की कुल नेट वर्थ 4 मिलयन है जो भारतीय मुद्रा के अनुसार 31 Crore INR है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 को फज़िल्का, पंजाब में हुआ था. टीम इंडिया की नयी सनसनी शुभमन के पिता का नाम लखविंदर सिंह है.
शुभमन के पिता खेतों में काम करने वाले लोगों से शुभमन की बैटिंग प्रैक्टिस में मदद के लिए बाल फेंकने के लिए कहते थे. शुभमन के पिता बताते हैं कि शुभमन को 3 वर्ष की उम्र से ही Cricket में रूचि थी. शुभमन गिल बैट-बॉल के अलावा बाकी खिलौनों से खेलते ही नहीं थे.
आपको बता दें लखविंदर के पिता यानी शुभमन के दादा दीदार सिंह खुद अच्छे कबडडी खिलाडी थे. गिल के परिवार में पहलवानों की कमी नहीं है. महज 11 वर्ष की आयु में, उन्हें U -16 पंजाब क्रिकेट टीम में जिला स्तर पर खेलने के लिए चुना गया.