जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं शुभमन गिल, खेतों में प्रैक्टिस कर बने क्रिकेटर, दादा रहे कबड्डी खिलाड़ी

सीरीज के तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे के विरुद्ध गिल ने शतकीय प्रहार किया. गिल ने इस सीरीज में कुल 245 रन बनाए. वहीं तीसरे वनडे मैच में 130 रन की शानदार पारी खेली. शुभमन गिल ने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्रिकेटर शुभमन गिल जीवन परिचय | Shubman Gill Biography in Hindi - Jivani Sangrahशुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. गिल ने विंडीज के विरुद्ध तीन मैचों में 102.50 के औसत से 205 रन बनाए थे. इसमें 98 रन की नाबाद पारी भी शामिल थी. विंडीज के विरुद्ध वर्षा से प्रभावित एक मैच में गिल ने नाबाद 98 रन की पारी खेली थी.

Shubman Gill Biography in Hindi | शुभमन गिल (क्रिकेटर) जीवन परिचय | StarsUnfolded - हिंदीवहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में भी उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए थे. शुभमन गिल अब तक नौ वनडे मैच में 71.29 के औसत से 499 रन बना चुके हैं. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में गिल का स्ट्राइक रेट 105.27 और सबसे बड़ा स्कोर 130 रन है.

Shubman Gill Wiki, Age, Caste, Family, Awards, Records, Height | Biowikiशुभमन गिल की बहन शाहनील हैं बेहद ग्लैमरस, स्टाइल किसी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस से  कम नहीं - shubman gill sister shahneel gill fails katrina kaif kareena  kapoor in boldness check latest pictures –शुभमन गिल की कुल नेट वर्थ 4 मिलयन है जो भारतीय मुद्रा के अनुसार 31 Crore INR है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 को फज़िल्का, पंजाब में हुआ था. टीम इंडिया की नयी सनसनी शुभमन के पिता का नाम लखविंदर सिंह है.

Shubman Gill sweet family Photo viral as he reached home after long time - Shubman Gill Photo Viral: शुभमन गिल लंबे समय बाद पहुंचे घर, शेयर की फैमिली के साथ स्वीट तस्वीरशुभमन के पिता खेतों में काम करने वाले लोगों से शुभमन की बैटिंग प्रैक्टिस में मदद के लिए बाल फेंकने के लिए कहते थे. शुभमन के पिता बताते हैं कि शुभमन को 3 वर्ष की उम्र से ही Cricket में रूचि थी. शुभमन गिल बैट-बॉल के अलावा बाकी खिलौनों से खेलते ही नहीं थे.

क्रिकेटर शुभमन गिल जीवन परिचय | Shubman Gill Biography in Hindiशुभमन गिल की बहन Shahneel Gill बिकिनी में आई नजर, बीच पर की मस्ती, Video - shubman  gill s sister shahneel was seen in bikini on beach video - Sports Punjab  Kesariआपको बता दें लखविंदर के पिता यानी शुभमन के दादा दीदार सिंह खुद अच्छे कबडडी खिलाडी थे. गिल के परिवार में पहलवानों की कमी नहीं है. महज 11 वर्ष की आयु में, उन्हें U -16 पंजाब क्रिकेट टीम में जिला स्तर पर खेलने के लिए चुना गया.