जादरान ने रचा इतिहास, 19 छक्के-चौके लगाकर ठोके 162, अंतिम दो ओवर में 29 रन बनाकर जीता श्रीलंका

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच पालेकेले में खेला गया. इस मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर दिया. जिसके साथ ही सीरीज़ 1-1 से बराबरी पर छूटी. सीरीज़ का पहला मैच अफगानिस्तान ने जीता था. वहीं दूसरा मुकाबला ड्रा रहा था.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इब्राहिम जादरान ने ठोका शतक
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 313 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 138 गेंदो पर 162 रन की पारी खेली. जो वनडे क्रिकेट में किसी भी अफगानिस्तानी बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होने इस पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए.

इसके अलावा नजीबुल्ला ने 76 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होने 8 चौके और एक छक्का लगाया. दोनो बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 154 रन जोड़े.

श्रीलंका की तरफ से रजीथा ने तीन विकेट हासिल किए. दो विकेट हसरंगा को मिले. एक-एक विकेट फर्नाडों और डीसिल्वा को मिला.

असलांका की तूफानी पारी
श्रीलंका की जीत के हीरो असलांका रहे. जिन्होने नाबाद 72 गेदों पर 83 रन बनाए. उन्होने अंतिम दो ओवर में 29 रन ठोककर श्रीलंका को करो या मरो के मुकाबले में जीत दिलाई. उनके अलावा मेडिंस ने 67, कप्तान शनाका ने 43 और चांडीमल ने 33 रन की पारी खेली.

अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने चार विकेट चटकाए. दो विकेट कप्तान मोहम्मद नबी को मिले.