टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड का सामना रविवार (13 नवंबर) को पाकिस्तान से होना है। इंग्लैंड और पाक दोनों टीमें 30 साल बाद इस मैदान पर किसी विश्व कप में आमने-सामने होंगी। पिछली बार 1992 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
Pakistan won the 1991/92 Benson & Hedges World Cup
1992 वर्ल्डकप जीत ने इमरान खान को हीरो बना दिया था। अब बाबर आजम भी वही सपना देख रहे हैं। 1992 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए इमरान के 110 गेंद पर 72, जावेद मियांदाद के 98 गेंद पर 58, इंजमाम के 35 गेंद पर 41 और वसीम अकरम के 18 गेंद पर 33 रन की पारी से पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट पर 249 रन का स्कोर खड़ा किया।
इंग्लैंड की टीम जवाब में 49.2 ओवर में 227 रनों पर सिमट गयी। पाक की तरफ से मुश्ताक अहमद और वसीम अकरम ने तीन-तीन विकेट झटके। आकिब जावेद को दो और इमरान खान को एक सफलता मिली। 1992 वर्ल्डकप में पाकिस्तान मैच जीतकर पहली बार चैंपियन बन गया।
हालांकि दोनों के बीच खेले गये आखिरी मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। डेविड मलान (Dawid Malan) के नाबाद 78 रन और बेन डकेट (30) और हैरी ब्रूक (नाबाद 46) के उपयोगी योगदान ने इंग्लैंड ने सातवें और अंतिम टी20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 67 रन की जीत दिलाई। वसीम अकरम के मैन ऑफ द मैच और New Zealand के Martin Crowe सीरीज बने।