रणजी ट्रॉफी 2022 में झारखंड अपना पहला मुकाबला केरल के खिलाफ खेल रही है। केरल ने पहली पारी में अक्षय चंद्रन के 150 और सिजोमोन जोसेफ के 83 रनों की मदद से 475 रन बनाये, जिसके जवाब में झारखंड ने 87/3 का स्कोर बनाया था।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की कप्तानी वाली करेल ने पहली पारी में 475 रन बनाए थे, जिसके जवाब में झारखंड ने तीसरे दिन 340 रन (340-10 (105.3 Ov) बनाकर सिमट गयी।
इस समय क्रीज पर अनुभवी सौरभ तिवारी के साथ ईशान किशन दोनों खिलाड़ियों के बीच 180 से अधिक रनों की साझेदारी हुई। सौरभ 97 रन बनाये जबकि किशन ने 9 चौके और 08 छक्कों की मदद से 132 रन ठोक डाले।
वहीं दूसरी ओर एक और युवा खिलाड़ी ने अपने पहले ही मैच में कमाल कर दिया है। बात हो रही है सौराष्ट्र के बल्लेबाज जय गोहिल की जिन्होंने डेब्यू मैच में असम के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया।
सौराष्ट्र के जय गोहिल ने असम के एसीए स्टेडियम में तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 246 गेंदों में 227 रन ठोके. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 216 गेंदों में अपनी डबल सेंचुरी पूरी की।