एशिया कप का जल्द ही आगाज होने वाला है. एशिया कप के लिए सभी टीमें कमर कस चुकी हैं. कई टीमें फ़िलहाल अपनी तैयारियों के लिए मैच खेल रही हैं. पाकिस्तान की टीम नीदरलैंड के दौरे पर है जबकि टीम इंडिया फ़िलहाल जिम्बाब्वे के दौरे पर है.
पाकिस्तान ने नीदरलैंड को दूसरे वनडे में 7 विकेट से मात दी. पाकिस्तान ने 3 वनडे की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.1 ओवर में 186 रन स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान ने 33.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली.
मुकाबले में पाक की तरफ से कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक लगाए. वहीं पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज आगा सलमान ने 35 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए. मैच में नीदरलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी.
हालांकि नीदरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. नीदरलैंड की तरफ से डी लीड (89) और टॉम कूपर (66) ने सर्वाधिक रन बनाये. पाक की तरफ से मैच में सलमान ने सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरी. सलमान खान ने पिछले मैच में 27 रन की नाबाद पारी खेली थी.
2 मैच में सलमान ने बिना आउट हुए 77 रन बनाये हैं. सलमान ने दूसरे वनडे में छक्का जड़कर अर्द्धशतक पूरा किया. सलमान खान पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. सलमान लंबे शॉट्स खेलने में माहिर हैं और उन्हें पाक का हिटमैन बताया जा रहा है.