एशिया कप में मैन ऑफ सीरीज बनने वाले धुरंधरों की पूरी लिस्ट हुई जारी, लिस्ट में 3 भारतीय व 2 पाकिस्तानी

एशिया कप 2022 (Asia Cup) का आयोजन जल्द ही होने वाला है| एशिया कप 2022 (Asia Cup) श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के मैच के साथ 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। एशिया कप 2022 (Asia Cup) टूर्नामेंट का 15वां सीजन खेला जायेगा। आपको बता दें एशिया कप 2022 (Asia Cup) के पिछले 14 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) के नाम है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Sanath Jayasuriya was the hero of 1996 world cup-m.khaskhabar.comएशिया कप 2022 (Asia Cup) में जयसूर्या ने 245 मैचों में 1220 रन बनाए थे। वहीं 33 विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) एशिया कप (Asia Cup) टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चलिए देखते हैं एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the series) का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं।

1996 win a watershed year for Sri Lankan cricket | Cricket – Gulf Newsएशिया कप (Asia Cup) में भारत के नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और श्रीलंका के अर्जुन रणतुंगा (Arjuna Ranatunga) सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। एशिया कप (Asia Cup) में दोनों खिलाड़ियों ने दो-दो बार इस खिताब को अपने नाम किया है। नवजोत सिंह सिद्धू 1988 और 1995 के एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।

navjot singh sidhu taken to hospital for check up, here is a look on indian  cricketers controversial career: Navjot Singh Sidhu cricket career: जेल से  अस्पताल पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, कभी चुपकेवहीं एशिया कप (Asia Cup) 1988 के टूर्नामेंट में सिद्धू ने 4 मैचों में 179 और 1995 में इतने ही मैचों में 197 रन बनाए थे। वहीं एशिया कप (Asia Cup) में रणतुंगा ने 1997 में 4 मैचों में 272 और 1986 में 3 मैचों में 105 रन बनाने के बाद मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था।

team india batsman asia cup 2022 shikhar dhawan reaction indian cricket  team west indies tour|एशिया कप से पत्ता कटने के बाद पहली बार आया धवन का  रिएक्शन, निकाली दिल की भड़ास| Hindi2018 का एशिया कप टीम इंडिया ने जीता था। इस टूर्नामेंट में बाएं हाथ के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। उन्होंने 5 मैचों में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से हांगकांग के खिलाफ 127 और पाकिस्तान के खिलाफ 114 रनों के शतक निकले थे।

Shakib Al Hasan : शाकिब अल हसन Latest News, ICC Ranking, IPL Records,  Photos & Videos of Shakib Al Hasan - Navbharat Times2016 में 5 मैचों में 176 रन बनाने के बाद बांग्लादेश के सब्बीर रहमान (Sabbir Rahman) मैन ऑफ द सीरीज चुने गए थे। श्रीलंका के लाहिरु थिरीमाने (Lahiru Thirimanne) ने 2014 में 279 रनों के साथ इस अवॉर्ड को जीता था। 2012 के टूर्नामेंट में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किए गए थे।

Shahid Afridi ने विराट की खराब फॉर्म पर कही ये बातशाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने 4 मैचों में 237 रनों के साथ-साथ 6 विकेट भी झटके थे। एशिया कप 2010 में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को 265 रन और 3 विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस ने लिया संन्यास, इस कारण उठाया ये बड़ा कदम -  sri lankan spinner ajanta mendis retired - Sports Punjab Kesariश्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis) ने 2008 के टूर्नामेंट में 17 विकेट और 46 रनों के दम पर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल किया था। 2004 में 293 रन और 4 विकेट के साथ श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था।

मोहम्मद यूसुफ का बयान- इस्लाम धर्म अपनाने के बाद मेरा प्रदर्शन हुआ बेहतर | Mohammed  Yusuf said I performed better after converting to Islam - Hindi MyKhelवहीं 2000 में 295 रन बनाने वाले पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। 1984 में भारत के सुरिंदर खन्ना (Surinder Khanna) ने 2 मैच में 107 रनों के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब पर कब्जा किया था।

एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

शिखर धवन (भारत) – 2018, 342 रन

सब्बीर रहमान (बांग्लादेश)- 2016, 176 रन

लाहिरु थिरीमाने (श्रीलंका)- 2014, 279 रन

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 2012, 237 रन, 6 विकेट

शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 2010, 265 रन, 3 विकेट

अजंता मेंडिस (श्रीलंका)- 2008, 17 विकेट, 46 रन

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 2004, 293 रन, 4 विकेट

बीजेपी नेता के बयान पर मोहम्मद युसूफ ने किया साफ़ मेरे साथमोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान)- 2000, 295 रन

अर्जुन रणतुंगा (श्रीलंका)- 1997, 272 रन

नवजोत सिद्धू (भारत)- 1995, 197 रन

नवजोत सिद्धू (भारत)- 1988, 179 रन

अर्जुन रणतुंगा (श्रीलंका)- 1986, 105 रन

सुरिन्दर खन्ना (भारत)- 1984, 107 रन