श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के मैच के साथ ही एशिया कप 2022 (Asia Cup) का सुपर-4 राउंड के मुकाबले खत्म हो गये हैं. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 121 रनों पर ढेर हो गई. पहले खेलते हुए पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सबसे अधिक 30 रन बनाए.
पाक की जानिब से आखिर में मोहम्मद नवाज ने 26 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए वानिन्दु हसरंगा ने 21 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए. टारगेट चेज करते हुए 29 रन पर 3 विकेट की खराब शुरुआत के बावजूद श्रीलंका 122 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा.
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निशांका ने 48 गेंदों में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद हसनैन और हैरिस रौफ ने 2-2 विकेट लिए. मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी के लिए वानिन्दु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
एशिया कप 2022 (Asia Cup) में पाक गेंदबाजों ने अन्य टीमों के गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा स्पीड से गेंदबाजी की. एशिया कप 2022 (Asia Cup) में पाक गेंदबाजों ने 177 गेंदे 140 kmph की स्पीड से अधिक की फेंकी. वहीँ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 31 गेंदें 140 kmph की स्पीड से अधिक की फेंकी.
श्रीलंका के गेंदबाज लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने 35 गेंदें 140 kmph की स्पीड से अधिक की फेंकी. इस मामले में फिर बांग्लादेश के नंबर आता है. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने 29 गेंदें 140 kmph की स्पीड से अधिक की फेंकी. 18 गेंदों के साथ अफगानिस्तान लिस्ट में आखिरी पायदान पर है.