ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड की चाँद सी खूबसूरती के सामने कही नहीं टिकती माधुरी-ऐश्वर्या, उर्वशी भी भरती हैं पानी

ऋषभ पंत एक्सीडेंट: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इनदिनों मुंबई के अस्पताल में भर्ती हैं. कार दुर्घटना के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत की हाल में लिगामेंट की सफल सर्जरी हुई है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Isha Negi Photos Meet Delhi Capital Skkiper Rishabh Pant Girlfriend Isha  Negi | Pictures: वो हसीना जिसने अपनी दिलकश अदाओं से चुरा लिया क्रिकेटर  Rishab Pant का दिलऋषभ पन्त और क्रिकेट के फैंस उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इस दौरान कई वर्तमान क्रिकेटर या पूर्व खिलाड़ियों ने पंत के हालचाल को जानना चाहा जबकि कुछ लोग उनसे मिलने अस्पताल भी गए. हालांकि इस बीच पंत की कथित गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) कहीं दिखाई नहीं दीं और ना ही अभी तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट किया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_)

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi): टीम इंडिया के बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशान नेगी हैं. ईशा देहरादून (Dehradun) की रहने वाली हैं और वह पेशे से एक व्यवसायी (Entrepreneur) और इंटीरियर डिजाइनर (Interior Designer) हैं. वह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_)

ईशा नेगी (Isha Negi) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उनके द्वारा शेयर किए गए फोटोज को बहुत ही पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फोटोज देखकर लगता है कि वह किसी भी मॉडल से कम नहीं है. पन्त की प्रेमिका ईशा नेगी ने देहरादून के जीसस एंड मैरी से स्कूलिंग और नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कॉलेज की पढ़ाई की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_)

ईशा नेगी लंबे समय से ऋषभ पंत के साथ रिलेशन में हैं. साल 2020 की शुरुआत में ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. तब पंत ने खुलकर अपने इश्क का इजहार किया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_)

आपको बता दें साल 2019 में ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को जुहू के एस्टेला होटल में लेट नाइट डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया था. इसके बाद उर्वशी और पन्त दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_)

लेकिन फिर खबरें आईं कि उर्वशी और ऋषभ पंत के रास्ते अलग हो गए. खबरें सामने आई कि पंत ने उर्वशी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया. हाल ही में इन पंत और उर्वशी का सोशल मीडिया पर विवाद भी हो गया था. अब ईशा नेगी पंत की गर्लफ्रेंड हैं.